scriptमांगरोल में किसके सर ताज सजेगा अब इंतजार, निर्दलीयो ने जीतकर दोनों दलों के समीकरण बिगाड़े | municipal election, nikay chunav 2019, | Patrika News

मांगरोल में किसके सर ताज सजेगा अब इंतजार, निर्दलीयो ने जीतकर दोनों दलों के समीकरण बिगाड़े

locationबारांPublished: Nov 20, 2019 04:36:39 pm

मांगरोल में किसके सर ताज सजेगा अब इंतजार, निर्दलीयो ने जीतकर दोनों दलों के समीकरण बिगाड़े
मांगरोल. स्थानीय नगरपालिका के 35 वार्डों के नतीजे मंगलवार को आने के बाद अब मतदाताओं का पालिकाध्यक्ष चुनने के पहले का दौर समाप्त हो गया है कुछ वार्डों में ज्यादातर लोगों की पसंद का उम्मीदवार चुना तो कहीं कांटे के संघर्ष में दूसरा बाजी मार गया लब्बोलुआब यह है कि अब निर्वाचित हुए जन प्रतिनिधियों के भरोसे नगर के विकास के लिए व जन भावनाओं के अनुरूप पालिकाध्यक्ष चुनने का जिम्मा आ गया है

mangrolnikaychunav

mangrolnikaychunav

मांगरोल. स्थानीय नगरपालिका के 35 वार्डों के नतीजे मंगलवार को आने के बाद अब मतदाताओं का पालिकाध्यक्ष चुनने के पहले का दौर समाप्त हो गया है कुछ वार्डों में ज्यादातर लोगों की पसंद का उम्मीदवार चुना तो कहीं कांटे के संघर्ष में दूसरा बाजी मार गया लब्बोलुआब यह है कि अब निर्वाचित हुए जन प्रतिनिधियों के भरोसे नगर के विकास के लिए व जन भावनाओं के अनुरूप पालिकाध्यक्ष चुनने का जिम्मा आ गया है लेकिन दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के वार्ड पार्षद बहुमत को पार नहीं कर पाए ऐसे में कांग्रेस के नेता ज्यादा सीटें मिलने से उत्साहित हैं तो भाजपा भी अपने चुनाव से पहले पार्षदों की टिकिट देने के बाद संभाल न लेने से अपनी करनी का फल भोग रही है कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भले दो दिन लेकिन शहर की सरकार बनाने के लिए उन्होंने प्रचार किया वहां भाजपा के नेता चुनाव से पहले आए लेकिन केवल मौजूदगी बता वापस लोटते रहे भाजपा के पूर्व मंत्रियों में से एक ने भी यहां पांव नहीं धरा अब मतगणना के बाद इधर भाजपा को 13 सीटो पर संतोष करना पड़ा तो कांग्रेस 15 सीटे हासिल कर पाई 7 निर्दलीयो ने जीतकर दोनों दलों के समीकरण तो बिगाड़े ही निर्दलीयों की बैशाखियों पर फिर यहां बोर्ड काबिज होने के आसार बलवती हो गये हैं वहां मतदाता अब अपने नये चुने पार्षदों के बल पर किसके सर ताज सजेगा इसके इंतजार में हैं यहां पिछला बोर्ड भी निर्दलीयों की मदद से बना था व खरीद फरोख्त के भी चर्चे आम हुए थे इस बार भी ऐसी नौबत आई तो यहां का मतदाता अब अपने आप को ठगा सा महसूस करने के सिवा क्या कर पाएगा नये जन प्रतिनिधियों से मतदाता आशा लगाए बैठे हैं कि अब शहर की सरकार यहां के विकास में मील का पत्थर लगाएगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो