सावधान ... बारां से भवंरगढ़ तक हाईवे का सफर रात में सुरक्षित नहीं
जगह-जगह वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं शातिर
बारां
Published: March 07, 2022 12:29:22 am
किशनगंज. अगर आप बारां से भंवरगढ तक नेशनल हाइवे पर रात 8 बजे बाद सफर कर रहे हैं तो सावधान। आपराधिक तत्व कहीं भी रास्ते में वारदात कर सकते हैं। इन दिनों बारां से भंवरगढ के बीच नेशलन हाइवे पर लगातार लूट व चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस कार्रवाई भी तत्परता से कर रह है फिर भी शातिर बेखौफ हैं। बारां के बावडीखेडा मार्ग से पार्वती पुलिया व किशनगंज से भंवरगढ के बीच आधा दर्जन लूट खसोट की वारदातें बीते दो माह में हो चुकी हैं। हाइवे पर बाहर के इलाकों के अपराधी वारदात करने के लिए गिरोह बनाकर सक्रिय हैं। हाइवे किनारे बने ढाबे व अन्य स्थान इन अपराधियों के लिए ठिकाना बने हैं। सफर करने वाले लोगों की रैकी करने के लिए गिरोह के लोग हाइवे किनारे तैयार रहते है। इसलिए रात 8 बजे बाद का सफर सुरक्षित नहीं है।
बीते दो माह में लूटपाट व चोरी की घटनाओं में पुलिस की कार्रवाई के बाद भी भी अपराधियों में खौफ नहीं है। किशनगंज थाना, भंवरगढ़ थाना एवं बारां कोतवाली व सदर थाना में घटनाओं के बाद शातिरों को पकड़ कर पुलिस ने कई वारदातें खोलीं हैं।
ये हुई प्रमुख वारदातें
भंवरगढ पुलिस ने दो माह पहले हुई किशनगंज निवासी गल्ला व्यापारी के साथ बांसथूनी के समीप लूट की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को पकड़ा। किशनगंज के स्वर्ण व्यापारी योगेश सोनी के पुत्र के साथ लिफ्ट के बहाने बैग से ढाई ताले का हार चोरी के मामले में किशनगंज पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। किशनगंज के मेडिकल व्यवसायी के साथ कुछ दिन पहले बावड़ीखेड़ा के पास लूट की वारदात हुई। बारां कोतवाली पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। कुछ माह पहले रानीबड़ौद निवासी एक युवक से मारपीट कर हाइवे पर लूट की गई, लेकिन अभी तक उसका खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा कई अन्य वारदातें भी हैं।
थाना क्षेत्र समेत थाने क्षेत्र के हाइवे पर पुलिस गश्त करती है। दुपहिया वाहनचालकों को देर रात सफर करने से बचना चाहिए। पुलिस हर मामले को गम्भीरता से लेकर कार्रवाई करती है। घटनाएं हुई हैं, उनके बाद से ओर अधिक निगरानी बढाई गई है।
ओमप्रकाश वर्मा, सीआई, किशनगंज

सावधान ... बारां से भवंरगढ़ तक हाईवे का सफर रात में सुरक्षित नहीं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
