scriptनए साल में 63 दिन गूंजेगी शहनाइयां | nye sal me 63 din gujegi | Patrika News

नए साल में 63 दिन गूंजेगी शहनाइयां

locationबारांPublished: Dec 08, 2018 07:46:53 pm

Submitted by:

Ghanshyam

नए साल 2019 में 63 दिन विवाह के मुहूर्त हैं, हालांकि देवउठनी एकादशी से मंागलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं, लेकिन गुरु अस्त होने के कारण इस बार 12,13 दिसंबर को साल के आखिरी विवाह मुहूर्त होंगे।

baran

shadi vivah

15 जनवरी को पहला सावा

बारां. आने वाले नए साल 2019 में 63 दिन विवाह के मुहूर्त हैं, हालांकि देवउठनी एकादशी से मंागलिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं, लेकिन गुरु अस्त होने के कारण इस बार 12,13 दिसंबर को साल के आखिरी विवाह मुहूर्त होंगे।
इसके बाद 15 जनवरी 2019 को साल का पहला सावा है। इस साल पिछले साल से 20 सावे ज्यादा होंगे, इसलिए शादियां भी ज्यादा होंगी। 16 दिसंबर से मलमास प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान वैवाहिक और मंागलिक कार्य नहीं होंगे। 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही मलमास समाप्त होगा। 15 जनवरी से फिर मंागलिक व वैवाहिक कार्य प्रारंभ होंगे।
ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि 2018 में 43 सावें थे और नए साल शुद्ध 63 सावे होंगे। 10 फरवरी को बसंत पंचमी का अबूझ सावा रहेगा। 14 मार्च से होलिका अष्टक 15 मार्च से मीन का मलमास होने के कारण एक माह मंागलिक कार्य बंद रहेंगे।
ये होंगे अबूझ और स्वयंसिद्ध मुहूर्र्त
10 फरवरी-बंसत पंचमी, 8 मार्च-फुलेरा दूज, 7 मई-अक्षय तृतीया, 13 मई-जानकी नवमी, 18 मई-पीपल पूनम, 12 जून-गंगा दशमी, 10 जुलाई-भड़ल्या नवमी, 12 जुलाई-देवशयनी एकादशी, 8 नंवबर देवउठनी एकादशी है। लता दोष, पात दोष, युति दोष, वेध दोष, जामित्र दोष, पंच बाण दोष, एकगर्ल, उपग्रह दोष, एकगर्ल, उपग्रह दोष, कंाति साम्य एवं दग्धा तिथि इन दस दोषों का विचार करने के बाद ही शुभ मुहूर्त बनता है रेखाओं की गणना इन्हीं के आधार पर होती है जितनी ज्यादा रेखाएं मुहूर्त उतना शुद्व होता है।
9 रेखीय सावेे
22, 23 जनवरी, 3, 8, 10 मार्च, 6,16 मई, 11 जून व 10 जुलाई, 20, 22 नवम्बर, 2 व 3 दिसंबर
10 रेखीय सावेे
8 फरवरी, 24 मई, 16 जून, 7,8जुलाई, 1, 8 दिसम्बर।
नए साल में शुभ विवाह मुहूर्त
जनवरी: 15, 18, 22, 23, 25, 26, 27, 29
फरवरी: 8, 10, 19, 21, 22
मार्च: 3, 8, 9, 10
अप्रेल: 15, 16, 17, 18, 19, 20, 26, 27, 28
मई: 6, 7, 12, 13, 14, 16, 19, 23, 24, 28, 30, 31
जून : 8, 9, 11, 12, 16, 21, 22, 25, 27
जुलाई : 7, 8, 10, 11
नवंबर : 18, 20, 22, 23
दिसंबर: 1, 2, 3, 8,10, 12
रिपोर्ट – हंसराज शर्मा द्वारा
————————–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो