scriptOne lakh players will show their strength in the district, rural Olym | जिले में एक लाख खिलाड़ी दिखाएंगे दम, ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता | Patrika News

जिले में एक लाख खिलाड़ी दिखाएंगे दम, ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता

locationबारांPublished: Aug 03, 2023 09:39:13 pm

Submitted by:

Ghanshyam Dadhich

बारां. जिले में ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कोटा रोड स्थित खेल संकुल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत खेलों के लिए तैयारियों समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिले में एक लाख खिलाड़ी दिखाएंगे दम,  ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता
जिले में एक लाख खिलाड़ी दिखाएंगे दम, ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता

बारां. जिले में ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कोटा रोड स्थित खेल संकुल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत खेलों के लिए तैयारियों समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक रामपाल मीना ने बताया कि 5 से 10 अगस्त तक होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलो में जिले में अब तक करीब कुल एक लाख 9 हजार 555 खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। शहरी क्षेत्र में 28477 खिलाडिय़ों की 3261 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 81078 खिलाडिय़ों की 7746 टीमों का गठन किया गया है। बारां शहर में पांच कलस्टर बनाए गए हैं। जिसमें एक कलस्टर में 12 वार्ड हैं। खेल ग्रामीण ओलंपिक के तहत कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल तथा फुटबॉल समेत एथलेटिक्स में 100, 200 तथा 400 मीटर की दौड़ के खेल शामिल हैं।
- शहरी क्षेत्र में इतने रजिस्ट्रेशन
ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलो में शहरी क्षेत्र में बारां में 10827 खिलाडि़यो की 1215 टीमे, अन्ता में 3298 खिलाडि़यों की 245 टीमें, मांगरोल में 3980 खिलाडि़यों की 559 टीम, छबड़ा में 5126 खिलाडि़यों की 578 टीम, अटरू में 5246 खिलाडि़यों की 564 टीमों का गठन किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र से इतने खिलाड़ी
प्रतियोगिता में किशनगंज क्षेत्र से 7765 खिलाडिय़ों की 732 टीम, अन्ता ग्रामीण से 10047 खिलाडिय़ों की 984 टीम, बारां ग्रामीण से 13484 खिलाडिय़ों की 1312 टीम, शाहाबाद से 8447 खिलाडिय़ों की 801 टीम, छीपाबड़ौद से 13579 खिलाडिय़ों की 1293 टीम, मांगरोल ग्रामीण से 7064 खिलाडिय़ों की 660 टीम, अटरु ग्रामीण से 9532 खिलाडिय़ों की 899 टीम तथा छबड़ा ग्रामीण से 11160 खिलाडिय़ो की 1065 टीमो का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल संकुल में होगा
प्रतियोगिता के तहत 5 अगस्त को जिला मुख्यालय पर स्थित खेल संकुल में उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीब 1500 से अधिक खिलाड़ी समेत अतिथि व शारिरिक शिक्षक आदि मौजूद रहेगें। आयोजन को लेकर खेल संकुल को आकर्षक रुप से सजाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता के साथ एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता संदीप माथुर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमृत सिंह, जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.