scriptअन्ता में 84.59 , मांगरोल में 81 .73 फीसदी मतदान | Panchayat Raj Election | Patrika News

अन्ता में 84.59 , मांगरोल में 81 .73 फीसदी मतदान

locationबारांPublished: Mar 16, 2020 09:48:06 am

Submitted by:

Mahesh

बारां जिले की पंचायत समिति अन्ता व मांगरोल की प्रथम चरण में प्राप्त एवं सुरक्षित अभिरक्षा में रखे हुए नाम निर्देशन पत्रों वाली ग्राम पंचायतों में रविवार को उत्साह के साथ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए।

अन्ता में 84.59 , मांगरोल में 81 .73  फीसदी मतदान

अन्ता में 84.59 , मांगरोल में 81 .73 फीसदी मतदान

बारां जिले की पंचायत समिति अन्ता व मांगरोल की प्रथम चरण में प्राप्त एवं सुरक्षित अभिरक्षा में रखे हुए नाम निर्देशन पत्रों वाली ग्राम पंचायतों में रविवार को उत्साह के साथ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए। पंच व सरपंच चुनने के लिए मतदाताओं में जोश रहा। पंचायत समिति अन्ता में शाम 5 बजे तक प्रतिषत 77.51 प्रतिशत एवं मांगरोल में 76 .6 7 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीण सुबह से ही बूथों पर पहुंचने लगे और मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कई स्थानों पर मतदाताओं की कतारें लगी रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रसिंह राव ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के लिहाज से कड़े प्रबंध रहे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति अन्ता की ग्राम पंचायत बड़वा, बमूलियाकलां, बमूलिया माताजी, जयनगर पंचेलकला,ं पलायथा ,पाटोंदा एवं सोरखण्डकलां में मतदान हुआ। पंचायत समिति मांगरोल की ग्राम पंचायत बमोरीकला, हिंगोनिया, जलोदातेजाजी, महलपुर, सीसवाली व तिसाया चुनाव निर्बाध रूप से सम्पन्न हुए। मतदान के पश्चात रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन स्थल पर मतगणना प्रारंभ की गई। सरपंचए पंच अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतों की गिनती प्रारंभ हुई।

उपसरपंच के चुनाव आज
पंचायत समिति अन्ता व मांगरोल में सोमवार 16 मार्च को उपसरपंच के चुनाव होंगे। इसके लिए सुबह 9 बजे से पूर्व बैठक का नोटिफि केशन जारी कर 10 बजे बैठक प्रारंभ की जाएगी। प्रात: 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र व प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण का समय रहेगा। संवीक्षा 11.30 बजे तक, चुनाव लडऩे वाले अभ्यथियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन दोपहर 12 बजे तक तथा मतदान आवश्यक हुआ तो दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य किया जाएगा। इसके पश्चात मतगणना एवं परिणाम घोषणा की जाएगी। उपसरपंच के चुनाव के पश्चात सभी मतदान दल जिला मुख्यालय लौटेंगे।

इन सरपंचों के परिणाम घोषित
बारां.अन्ता व मांगरोल पंचायत समिति क्षेत्रमें मतदान के बाद तुरंत मतों की गिनती शुरू कर दी गई। रात तक मतों की गिनती चलने से सरपंचों के परिणाम आते रहे।
अंता पंचायत समिति में सबसे पहले सरपंच के परिणाम में बमुलियाकलां से अनिता सुमन (१८3) मतों से, पचेलकलां से चंद्रकला बैरवा (२34), पाटोन्दा से रेणुकुमारी नंदवाना (४८७), बमूलिया माताजी मधुकुमारी धाकड़ (51), पलायथा से अनूूपसिंह (1253), बड़वा से रामप्रसाद सुमन (५96 ), सोरखंडकला से प्राची गालव (४33) मतों से विजयी रही।
इसी प्रकार मांगरोल पंचायत समिति में सबसे पहले सरपंच के परिणाम में मऊ से उर्मिला मीणा (18 7), तिसाया से युगल कुमारी (१992), हिंगोनिया से कविता (159), महलपुर से नंदलाल (319), जलोदा तेजाजी से घनश्याम रैदास (116 ) मतों से विजयी रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो