scriptबारां जिले में बनेंगे 1.5 अरब के आवास | pmyg scheme baran, baran rular news, baran special news, baran ex news | Patrika News

बारां जिले में बनेंगे 1.5 अरब के आवास

locationबारांPublished: Jan 25, 2022 09:49:19 pm

Submitted by:

Ghanshyam

7750 को मिली पहली किस्त, 4507 को अब मिलेगी

बारां जिले में बनेंगे 1.5 अरब के आवास

बारां जिले में बनेंगे 1.5 अरब के आवास

बारां. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाईजी) के तहत आने वाले दिनों में 12257 से अधिक आवासों का निर्माण होगा। इनके लिए केन्द्र सरकार 1 अरब 50 करोड़ 68 लाख 40 हजार रुपए लाभार्थियों को उपलब्ध कराएगी। जिले में बीते दो माह में 7750 लाभार्थियों को 15000 रुपए की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। शेष 4507 लाभार्थियों को अब प्रथम किस्त मिलना शुरू हो जाएगी।
जिले पीएमएवाईजी के अन्तर्गत 13931 लाभार्थियों का चयन किया गया था, लेकिन इनमें से 12878 का ही प्रथम स्तर पर रजिस्ट्रेशन हो सका था। इनमें 12619 को जीईओ टैग मिले थे। इनमें 12257 के बैंक खातों का वेरिफिकेशन हुआ था। इनमें से 7750 लाभार्थियों को योजना की प्रथम किस्त के रूप में 15-15 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की चुकी है। शेष लाभर्थियों को पहली किस्त जल्द ही मिलने लगेगी। इसके बाद यह आशार्थी आवास का निर्माण करा सकेंगे। योजना के तहत आशार्थियों का चयन ब्लॉक स्तर पर किया जाता है, लेकिन इनके खातों में तीन किस्तों में सीधे राशि का हस्तांतरण केन्द्र सरकार करती है। योजना की नोडल एजेंसी जिला परिषद होती है।
पंचायत चुनाव से आया व्यवधान
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (जिला परिषद) के अधिशासी अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि नवम्बर माह में जिले में पंचायती राज चुनाव होने से योजना के कार्य बाधित हुए थे। इसके चलते करीब साढ़े चार हजार लाभार्थियों को किस्त मिलने में थोड़ा विलम्ब हो गया, लेकिन अब जल्द ही इन्हें योजना की पहली किस्त मिल जाएगी।
तीन किस्त में मिलते है 1.20 लाख
जिला परिषद सूत्रों के अनुसार पीएमएवाईजी के लाभार्थी को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपए मिलते हैं। इनमें प्रथम किस्त के रूप में 15 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिससे लाभार्थी नींव की भराई (दासा) का कार्य करा सके। दूसरी किस्त 45 हजार रुपए की मिलती है, जिससे आवास का ढंाचा खड़ा करना होता है तथा तीसरी और अन्तिम किस्त के रूप में 60 हजार रुपए मिलते हैं। यह किस्त छत का कार्य होने के बाद लाभार्थी को दी जाती है।
-पीएमएवाईजी के तहत प्रत्येक लाभार्थी को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाते हैं। अब सरकार ने इस योजना को महात्मा गांधी नरेगा योजना से भी जोड़ दिया है। इससे लाभार्थी परविार का सदस्य मनरेगा के जॉबकार्ड के आधार पर अपने ही आवास निर्माण में 90 दिन तक मजदूरी भी कर सकता है।
कृष्णा शुक्ला सीईओ, जिला परिषद बारां
यहां होगा इतने आवास का निर्माण
पंचायत समिति आवास
अन्ता 1602
अटरू 1708
बारां 1068
छबड़ा 1355
छीपाबड़ौद 3110
किशनगंज 2099
शाहाबाद 1295

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो