scriptजो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी,बारां में तीन राउण्ड हवाई फायर कर दी श्रद्दांजलि | police sheed diwas, baran police line, | Patrika News

जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी,बारां में तीन राउण्ड हवाई फायर कर दी श्रद्दांजलि

locationबारांPublished: Oct 21, 2019 02:59:29 pm

जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी,बारां में तीन फायर कर दी श्रद्दांजलि
बारां. पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर आज यहां पुलिस लाइन में शहीदों कोई याद करते हुए श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान शोक सम्मान परेड का आयोजन भी किया गया। आज प्रातः पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ रवि ने अब तक शहीद हुए पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के 292 जवानों व अधिकारियों के नाम लिए गए।

shaeeddiwasbaran

shaeeddiwasbaran

जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी,बारां में तीन फायर कर दी श्रद्दांजलि

बारां. पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर आज यहां पुलिस लाइन में शहीदों कोई याद करते हुए श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान शोक सम्मान परेड का आयोजन भी किया गया। आज प्रातः पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ रवि ने अब तक शहीद हुए पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के 292 जवानों व अधिकारियों के नाम लिए गए। वही शहीदों को अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित किए। इस दौरान शोक सम्मान परेड के जवानों ने तीन तीन राउण्ड हवाई फायर किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ रवि ने कहा कि इस देश को आजाद रखने के लिए, देश की सेवा करने के लिए, इसके लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए, जो पुलिस जवानों ने रक्त बहाया है। उनको शत शत नमन व श्रद्धांजलि देते हुए हम उनको याद करते हैं। और ऐसा ही नहीं कि आज ही हम उन्हें सदैव याद रखेंगे।
इस अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार उपाधीक्षक सुरेंद्र दानोदिया शहर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र मीणा तथा कई अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण भी किया गया। वही पुलिस जवानों ने रक्तदान भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो