scriptएक प्रधानाध्यापक ऐसा जो हाजिरी भरने से पहले करता था अश्लील हरकत | pornografhy act,school principal, arrest, baran | Patrika News

एक प्रधानाध्यापक ऐसा जो हाजिरी भरने से पहले करता था अश्लील हरकत

locationबारांPublished: Aug 23, 2019 04:08:43 pm

एक प्रधानाध्यापक ऐसा जो हाजिरी भरने से पहले करता था अश्लील हरकत
छबड़ा. पिछले दिनों क्षेत्र के बिंदराडी गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ केंद्र पर हाजिरी भरने की एवज में अश्लील हरकतें Pornographic act करने के आरोपी प्रधानाध्यापक को पुलिस ने बुधवार रात्रि को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रामानंद यादव के अनुसार 4 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने प्रधानाध्यापक राजेश वशिष्ठ व उसके साथी हेमराज गुर्जर पर अश्लील हरकतें करने व मारपीट करने के आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया था।

pradhahadhyapakponografhikact

pradhahadhyapakponografhikact

एक प्रधानाध्यापक ऐसा जो हाजिरी भरने से पहले करता था अश्लील हरकत

छबड़ा. पिछले दिनों क्षेत्र के बिंदराडी गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ केंद्र पर हाजिरी भरने की एवज में अश्लील हरकतें Pornographic act करने के आरोपी प्रधानाध्यापक को पुलिस ने बुधवार रात्रि को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रामानंद यादव के अनुसार 4 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने प्रधानाध्यापक राजेश वशिष्ठ व उसके साथी हेमराज गुर्जर पर अश्लील हरकतें करने व मारपीट करने के आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया था। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 50 हजार के मुचलके व 25 25 हजार की दो जमानत पर वशिष्ठ को जमानत दे दी।
अपने घर में घुसकर लेता था रिश्वत,आठ हजार लिए महंगे पड़ गए पटवारी को
–कोटा एसीबी की कार्रवाई
बारा.अटरू. कोटा की एसीबी टीम ने जिले के अटरू कस्बे में कार्रवाई करते हुए गुरूवार को 8 हजार की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया।
कोटा एसीबी टीम के सीआई दलवीर सिंह फ ौजदार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार बडौरा गांव पटवारी भागचंद मीणा शिकायतकर्ता रत्ती राम माली से शामिल भूमि में से बहिनों के हक त्याग व केसीसी बनाने के लिए दस्तावेजों की नकल देने के एवज में दस हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने दो हजार रुपए उसे दे भी दिए थे। इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी कार्यालय कोटा में की थी। कोटा एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और पटवारी को दबोचने की योजना बनाई। योजना के अनुसार र्तीराम दस्तावेजों की नकल देने के नाम पर शेष ८ हजार रुपए लेकर पटवारी के अटरू स्थित हाट बाजार के पास घर पर पहुंचा। घर पर जाते ही पटवारी ने आठ हजार रुपए ले लिए। इस पर एसीबी टीम ने उसे तुरन्त रंगे हाथों दबोच लिया। जानकारी के अनुसार टीम ने उसके घर की तलाशी भी ली है। तलाशी में क्या मिला इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो