script

तोगडिय़ा ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, देश में 17 करोड़ को दो समय खाना नहीं मिलता दस करोड़ युवा बेरोजगार, अर्थ तंत्र को सुधारना होगा

locationबारांPublished: Dec 10, 2019 04:34:50 pm

बारां. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि सरकार विधेयक पारित कर अफगानिस्तान, बांग्लादेश व पाकिस्तान के शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता देने जा रही है जबकि वर्तमान में देश का अर्थ तंत्र इस समय वेंटिलेटर पर है, इस पर ध्यान देना चाहिए।

praveenbhaitogadia

praveenbhaitogadia

तोगडिय़ा ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, देश में 17 करोड़ को दो समय खाना नहीं मिलता दस करोड़ युवा बेरोजगार, अर्थ तंत्र को सुधारना होगा

बारां. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि सरकार विधेयक पारित कर अफगानिस्तान, बांग्लादेश व पाकिस्तान के शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता देने जा रही है जबकि वर्तमान में देश का अर्थ तंत्र इस समय वेंटिलेटर पर है, इस पर ध्यान देना चाहिए।
सोमवार दोपहर यहां प्रताप चौक आयोजित आमसभा में तोगडिय़ा ने कहा कि इस समय 10 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। कल कारखाने दुकाने बंद पड़े हैं। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। देश में हर वर्ष एक लाख बलात्कार हो रहे हैं। बलात्कार करने वालों को सजा कितनी होती है, यह सबको पता है। राजस्थान में 100 में से १८ तथा गुजरात में 100 में से मात्र एक बलात्कारी को सजा होती है। 99 बलात्कारी सजा से बच जाते हंै। ऐसे में इस घृणित कार्य को रोकने के लिए अपराध के तत्काल बाद सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए। सरकारों की विफलता के कारण ही हैदराबाद में पुलिस को एंकाउंटर जैसा कदम उठाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने लाखों बरसों में जो संपत्ति एकत्रित की, उसे विदेशी लुटेरे लूट कर चले गए। एक हजार वर्षों तक भारत में लुटेरे आते रहे जिससे भारत कमजोर हुआ। देश में 17 करोड़ लोगों को खाना नहीं मिल रहा।
घर को मंदिर बनाने का था आंदोलन
राम मंदिर आंदोलन सिर्फ मंदिर बनाने के लिए नहीं था। यह आंदोलन करोड़ों हिंदुओं का घर मंदिर जैसा बनाने का था। आज बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा। किसानों को फसलों का दाम नहीं मिल रहा है। वहीं गलियों बाजारों में बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं है। आम सभा से पूर्व तोगडिय़ा ने यहां गजनपुरा में हिंदू सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। परिषद के जिलाध्यक्ष रामबाबू वैष्णव, विभाग मंत्री प्रेम वैष्णव, जिलापाध्यक्ष हेमंत शर्मा, विभाग संगठन मंत्री केसरी लाल कुशवाहा समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तोगडिय़ा का स्वागत
पलायथा. अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा का सोमवार दोपहर को कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
तोगडिय़ा का यहां फोरलेन बस स्टैंड तिराहे पर विहिप के प्रतीक नंदवाना, रोहित गोचर, नवरत्न राठौर, ललित सेन आदि कार्यकर्ताओं की अगुवाई में साफा बंदी कर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर तोगडिय़ा ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
(पत्रिका संवाददाता)

ट्रेंडिंग वीडियो