डॉ. राजेश राजावत, चिकित्सा प्रभारी, केलवाड़ा अस्पताल
क्षेत्र में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते भैंसासुर नदी उफान पर है। मध्यप्रदेश सहित दर्जन गांवों से जिले का संपर्क टूट गया। इसी बीच, रविवार को सिलोरा गांव की गर्भवती भी इसी उफान के कारण एक नदी के एक छोर पर फंस गई और देरी के चलते उसकी जान चली गई।
बारां•Aug 13, 2024 / 12:40 pm•
mukesh gour
क्षेत्र में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते भैंसासुर नदी उफान पर है। मध्यप्रदेश सहित दर्जन गांवों से जिले का संपर्क टूट गया। इसी बीच, रविवार को सिलोरा गांव की गर्भवती भी इसी उफान के कारण एक नदी के एक छोर पर फंस गई और देरी के चलते उसकी जान चली गई।
Hindi News/ Baran / देरी ने छीन ली दो जानें, जब तक अस्पताल लाए, थम चुकी थी कलावती की सांसें