scriptनगर परिषद की जनता रसोई शुरू, परिषद के जनप्रतिनिधि देंगे आर्थिक सहयोग | Public kitchen of city council starts | Patrika News

नगर परिषद की जनता रसोई शुरू, परिषद के जनप्रतिनिधि देंगे आर्थिक सहयोग

locationबारांPublished: Apr 04, 2020 09:29:16 pm

Submitted by:

Mahesh

बारां. लाक डाउन के चलते नगर परिषद द्वारा संचालित जनता रसोई से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है। नगर परिषद धर्मशाला में संचालित जनता रसोई में पार्षदों ने खुद सहयोग कर गरीब जरूरतमंदों को भोजन पेकेट वितरित किए।

नगर परिषद की जनता रसोई शुरू, परिषद के जनप्रतिनिधि देंगे आर्थिक सहयोग

नगर परिषद की जनता रसोई शुरू, परिषद के जनप्रतिनिधि देंगे आर्थिक सहयोग

बारां. लाक डाउन के चलते नगर परिषद द्वारा संचालित जनता रसोई से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है। नगर परिषद धर्मशाला में संचालित जनता रसोई में पार्षदों ने खुद सहयोग कर गरीब जरूरतमंदों को भोजन पेकेट वितरित किए। उपसभापति गौरव शर्मा व पार्षद बब्बल पंचोली में बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लोक डाउन के समय शहर में गरीब असहाय जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहे इसलिए सरकार व प्रशासन व नगर परिषद द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। सब अपने अपने स्तर पे राहत पहुचाने का कार्य कर रहे है। उसके बाद भी शहर में कोई भूख से न तड़पे ऐसे सभी वंचितों के लिए जनता रसोई नगर परिषद बोर्ड के सभापति कमल राठौर , उपसभापति व पार्षदों के संयुक्त सहयोग व सहभागिता से चलाई जा रही है। जिसमे अब शहर में जरूरतमंद व्यक्तियों को पूर्ण राहत मिलेगी। आज जनता रसोई के माध्यम से सभी स्थानों पर जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था की गई। साथ ही धर्मशाला में भी सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए भोजन वितरित किया गया।
उफ सभापति ने इस संदर्भ में कहा कि जनता रसोई शहर के जरूरतमंदों गरीबो के लिए चलाई गई है। हमारी अन्नपूर्णा नगरी में कोई भूख से न तड़पे इसलिए जनता रसोई का संचालन किया जा रहा है। जनता रसोई का संचालन हमारे निजी स्तर पर किया जा रहा है। इसमे नगर परिषद व सरकारीं राशि का उपयोग नही करने का निर्णय लिया है। इसमे जनता रसोई में हम अपेक्षित बोर्ड के सदस्य आपस मे मिलकर ही इसका संचालन करेंगे। जिसमे पार्षद सभापति उपसभापति द्वारा उनके निजी स्त्रोत से इसका संचालन होगा।
आज जनता रसोई से काफी लोगो ने भोजन प्राप्त कर राहत प्राप्त की है। ये प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे। जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराने हेतु पार्षदो ने मोर्चा संभाल लिया जो सेवा कार्य मे जुट गए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो