यह बारिश पहुंचाएगी फसलों को लाभ जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से देर रात तक मावठ की बारिश होने का फसलों को फायदा मिलेगा। वहीं इससे तापमान भी गिरेगा। बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई। हालांकि शुक्रवार को सुबह से आसमान पर धूपछांव का आनाजाना बना हुआ था। शहर में देर शाम को तेज मेघ गर्जना के साथ ही करीब 45 मिनट तक बरसात हुई। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। ऐसे में शहर के बड़े हिस्से की लाइट गुल हो गई। इस फाल्ट को सुधारने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा। बाद में रात तक लाइट कई बार आती-जाती रही। जिले के केलवाड़ा, मांगरोल, मऊ, कोयला समेत कई क्षेत्रों में मावठ गिरी है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि मावठ की बरसात गेहूं, चना, सरसा, धनिया समेत सभी फसलों के लिए लाभकारी है।