7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मावठ की बारिश से शहर में कई इलाकों में भरा पानी

शहर के विक्रम चौक, स्टेशन रोड तथा अस्पताल रोड पर मामूली पानी का भराव हुआ। वही इस दौरान लाइट भी गुल हो गई।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Dec 28, 2024

शहर के विक्रम चौक, स्टेशन रोड तथा अस्पताल रोड पर मामूली पानी का भराव हुआ। वही इस दौरान लाइट भी गुल हो गई।

शहर के विक्रम चौक, स्टेशन रोड तथा अस्पताल रोड पर मामूली पानी का भराव हुआ। वही इस दौरान लाइट भी गुल हो गई।

weather news : बारां. शहर समेत जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार शाम बाद कही तेज तो कही मामूली मावठ गिरी। जिसके चलते मौसम में ठंडक ओर घुल गई। हालाकि शुक्रवार को सुबह से आसमान पर धूप छावं का आनाजाना बना हुआ था। शहर में देर शाम को तेज मेघ गर्जना के साथ ही करीब 20 मिनट तक बरसात हुई। इससे सडक़ों पर पानी बह निकला। साथ ही कई स्थानों पर पानी का भराव भी हुआ। शहर के विक्रम चौक, स्टेशन रोड तथा अस्पताल रोड पर मामूली पानी का भराव हुआ। वही इस दौरान लाइट भी गुल हो गई। जिले के केलवाड़ा, मांगरोल, मऊ, कोयला समेत कई क्षेत्रोड्ड में मावठ गिरी है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि मावठ की बरसात गेहूं, चना, सरसा,धनियां समेत सभी फसलो के लिए लाभकारी है। हालाकि शुक्रवार को अधिकतम 27 तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा। अब शनिवार से वापस पारा गिरने की संभावना है। जो कि 10 डिग्री तक रहेगा एवं इसके बाद तापमान में ओर भी गिरावट रहेगी।

यह बारिश पहुंचाएगी फसलों को लाभ

जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से देर रात तक मावठ की बारिश होने का फसलों को फायदा मिलेगा। वहीं इससे तापमान भी गिरेगा। बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई। हालांकि शुक्रवार को सुबह से आसमान पर धूपछांव का आनाजाना बना हुआ था। शहर में देर शाम को तेज मेघ गर्जना के साथ ही करीब 45 मिनट तक बरसात हुई। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। ऐसे में शहर के बड़े हिस्से की लाइट गुल हो गई। इस फाल्ट को सुधारने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा। बाद में रात तक लाइट कई बार आती-जाती रही। जिले के केलवाड़ा, मांगरोल, मऊ, कोयला समेत कई क्षेत्रों में मावठ गिरी है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि मावठ की बरसात गेहूं, चना, सरसा, धनिया समेत सभी फसलों के लिए लाभकारी है।