कर ली 43 दिनों में 28 लाख की शराब जब्त, वरना धड़ल्ले से चलता चुनाव में शराब का खेल
बारांPublished: Nov 21, 2023 12:45:34 pm
आचार संहिता में आबकारी विभाग की कार्रवाई, हथकढ़ बनाने वालों के कारोबार की टूटी कमर


कर ली 43 दिनों में 28 लाख की शराब जब्त, वरना धड़ल्ले से चलता चुनाव में शराब का खेल
विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना में आबकारी विभाग की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब माफिया में हडक़म्प मचा हुआ है। विभाग की ओर से योजनाबद्ध तरीके से हथकढ़ शराब के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई। विभाग की माने तो आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक बीते 43 दिनों में करीब 28 लाख की अवैध शराब जब्त की गई है। इसके साथ अवैध शराब कशीदगी, मदिरा भण्डारण एवं आबकारी अधिनियम की शर्तों के उल्लंघन करने पर 62 अभियोग दर्ज किए गए है। हालांकि जिला पुलिस की ओर से भी नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। इससे जिले में कुछ हद तक अंकुश है। वरना चुनाव में शराब का खेल होने की बड़ी आशंका थी।