scriptरंग में भंग,खड़ी बस को ट्रोले ने मारी टक्कर,लड़की वाले शादी के लिए आ रहे थे बारां | road accident, bus trolla accident, merrige | Patrika News

रंग में भंग,खड़ी बस को ट्रोले ने मारी टक्कर,लड़की वाले शादी के लिए आ रहे थे बारां

locationबारांPublished: Jun 25, 2018 09:08:03 pm

बामला./बारां. यहां झालावाड़ रोड मेगा हाइवे पर कलमंडा पेट्रोल पम्प के समीप रविवार रात शादी की खुशियों के रंग में भंग हो गया।

रामगंजबालाजी फोरलेन बायपास पर बीच राह में आ गई मौत

takkar

रंग में भंग,खड़ी बस को ट्रोले ने मारी टक्कर,लड़की वाले शादी के लिए आ रहे थे बारां
बामला./बारां. यहां झालावाड़ रोड मेगा हाइवे पर कलमंडा पेट्रोल पम्प के समीप रविवार रात शादी की खुशियों के रंग में भंग हो गया। घरातियों से भरी बस को एक ट्रोला ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे चाार जने घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं ट्रोला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। घायलों में दुल्हन का ताऊ समेत तीन रिश्तेदार व एक ट्रोला चालक शामिल है।
सूचना पर कोतवाली से मय जाप्ते मौके पर पहुंचे एएसआई कोमल प्रसाद ने बताया कि जुल्मी (रामगंजमंडी)के महाजन परिवार की लड़की की बारां में शादी होने के कारण बस में सवार लोग लड़की शादी में शामिल होने जुल्मी गांव से बारां आ रहे थे। रात करीब ढाई बजे कलमंडा पेट्रोल पम्प के समीप कुछ लोग बस से उतरकर पानी व शौच के लिए गए तो उनके इंतजार में बस खड़ी हुई थी। इसी दौरान रामगंजमंडी से कोटा स्टोन लेकर हरियाणा जा रहे ट्रोला ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस में सवार दुल्हन का ताऊ लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, कस्तूरबाई शर्मा व पूरीलाल पाटीदार एवं ट्रोला चालक घायल हो गए। चारों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
फंस गया था ट्रोला चालक
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस का पिछला व ट्रोले का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रोले के टकराने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दुर्घटनास्थल की और दौड़ पड़े व घायलों को संभाला। वहीं ट्रोला चालक भी स्टेयरिंग में फंस गया। उसे पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से मशक्कत कर निकाला तथा तत्काल 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्साय पहुंचाया।
फंस गया था ट्रोला चालक
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस का पिछला व ट्रोले का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रोले के टकराने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दुर्घटनास्थल की और दौड़ पड़े व घायलों को संभाला। वहीं ट्रोला चालक भी स्टेयरिंग में फंस गया। उसे पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से मशक्कत कर निकाला तथा तत्काल 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्साय पहुंचाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो