सडक़ दुर्घटना : बारां आ रही रोडवे बस खाई में उतरी, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार
बारांPublished: Nov 04, 2023 10:21:13 pm
कोटा जिले के अयाना के पास गणेशगंज में हादसा


सडक़ दुर्घटना : बारां आ रही रोडवे बस खाई में उतरी, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार
खाटूश्यामजी से बारां आ रही बारां डिपो की रोडवेज बस शनिवार शाम सामने आ रही भैंस को बचाने के प्रयास में गणेशगंज के निकट खाई में उतर गई। जिससें बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी चोट नहीं आई। दुर्घटना में बस के सामने आई भैंस की मौत हो गई। बस में करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री मौजूद थे। घटना के समय वहां से गुजर रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सचिन चौधरी तथा साथियों ने बस में मौजूद यात्रियों को एक एक कर सुरक्षित बाहत निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद बस चालक व परिचालक फरार हो गए।