scriptसड़क के गड्ढों से उछली, खेत के पत्थरों से टकराई सीएमएचओ की कार, सवार परिवार सुरक्षित | road damage. car accident, highway damage, cmho | Patrika News

सड़क के गड्ढों से उछली, खेत के पत्थरों से टकराई सीएमएचओ की कार, सवार परिवार सुरक्षित

locationबारांPublished: Oct 13, 2019 07:11:03 pm

सड़क के गड्डो से उछली, खेत के पत्थरों से टकराई सीएमएचओ की कार, सवार परिवार सुरक्षित कवाई।। कस्बे से निकलने वाले नेशनल हाईवे पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों में रविवार साय करीब 4:30 बजे बारा सीएमएचओ संपतराज नागर की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पत्थरों से जा टकराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांरा से अकलेरा को जोडने वाले नेशनल हाईवे 90 नंबर पर कवाई व गोरधनपुरा गांव के बीच सिंगल सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों में बारां स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ की कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट दूर जाकर रोड से नी

kawaicmhocaraccident

kawaicmhocaraccident

सड़क के गड्डो से उछली, खेत के पत्थरों से टकराई सीएमएचओ की कार, सवार परिवार सुरक्षित
कवाई।। कस्बे से निकलने वाले नेशनल हाईवे पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों में रविवार साय करीब 4:30 बजे बारा सीएमएचओ संपतराज नागर की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पत्थरों से जा टकराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांरा से अकलेरा को जोडने वाले नेशनल हाईवे 90 नंबर पर कवाई व गोरधनपुरा गांव के बीच सिंगल सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों में बारां स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ की कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट दूर जाकर रोड से नीचे खेत किनारे पत्थर के कोट पर जा चढ़ी। हालांकि दुर्घटना के समय कार में लगे एयर बैग बैग खुल जाने से कार में सवार डॉक्टर की पत्नी व पत्नी व बच्चे सहित सभी सुरक्षित रहे जबकि कार चला रहे डॉक्टर संपत राज नागर की नाक पर हल्की फुल्की खरोच के निशान आ गए। घटना की जानकारी मिलने पर कवाई पुलिस सहित छिपाबड़ोद व कवाई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पहुंच गये थे। डॉक्टर संपत राज नागर ने बताया कि वह बारां से उनके पैतृक गांव ढोलम को किसी आयोजन हेतु सामान लेकर जा रहे थे इस दौरान ही सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी व पत्थरों से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो