इसके अलावा सरपंच राजाराम अहेड़ी के घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और वहां खड़े ट्रैक्टर एवं अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया।मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की की। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, पुलिस एवं सरपंच पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, व शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग कर रहे थे।
पति-पत्नी के मधुर रिश्ते की डोर को कमजोर कर रहा स्मार्टफोन, सोशल मीडिया की लत दाम्पत्य जीवन को कर रही खराब
यह था मामला
घट्टी गांव के युवक रामसिंह सहरिया ने शनिवार को सरपंच राजाराम अहेड़ी के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई का प्रयास किया था। इसकी रिपोर्ट भंवरगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने रामसिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। शनिवार शाम को जमानत होने के बाद रामसिंह घर चला गया था। रविवार सुबह वह मृत मिला। रास्ता जाम कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रामसिंह की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है।