scriptसारी रात चला पुलिस का विशेष अभियान | sari rat chla pollice ka | Patrika News

सारी रात चला पुलिस का विशेष अभियान

locationबारांPublished: Nov 10, 2018 07:17:37 pm

ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 39 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 28 हजार 90 रूपए बरामद किए। जानकारी के अनुसार जुआ विरोधी अभियान

patrika

sari rat chla pollice ka

एक लाख 28 हजार से अधिक राशि बरामद

जुआ खेलते 39 जुआरी गिरफ्तार, 1. 28 हजार रुपए बरामद
छबडा. पुलिस ने छबड़ा सहित कवाई व मोठपुर में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 39 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 28 हजार 90 रूपए बरामद किए। जानकारी के अनुसार जुआ विरोधी अभियान के तहत पुलिस उपअधीक्षक परमाल सिंह के निर्देशन में और सीआई तारा चंद की अगुवाई में गठित टीम ने कस्बे में गुरुवार रात को अलग अलग स्थानों पर लाइट की रोशनी में संचालित जुआ के अडडों पर दबिश देकर 27 जुआरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से जुआ की बडी नगद राशि 116720 रुपए नगदी बरामद की । पुलिस के इस अभियान से जुआरियों मे हड़कंप मच गया और कई नामी जुआरी भूमिगत हो गए।
सीआई तारा चंद ने बताया कि सिंचाई विभाग की दीवार के पास रामेश्वर शिवहरे निवासी धरनावदा चैराहा, मुकेष काछी निवासी गोपाल बिहार, ललित महाजन निवासी नदी मोहल्ला,राजाराम मीणा निवासी गोविन्दपुरा हाल ऐजाज नगर ,को 78200 रुपए नगद सहित गिरफ्तार किया। वहीं बिन्दाराडी गांव के खाल में जुआ खेलते मथुरालाल बैरवा निवासी चाचोडा, भीमराज धाकड, नन्दकिषोर धाकड, शंकरलाल नाथ निवासी चाचौडा को 10050रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया। हनुमतखेडा फ ाटक के पास जुआ खेलते राकेष मीणा, हेमन्त धाकड,मुकेष धाकड निवासी चाचौडा, पर्वत लाल यादव निवासी देहरी को 8150रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया। वेयर हाऊस के पीछे जुआ खेलते हुए गोलू कुश्वाह निवासी ऐजाज नगर, महेन्द्र कुश्वाह निवासी प्रेम नगर, ओमप्रकाश माली निवासी आनन्द बिहार,बन्टी राव निवासी श्रीराम कॉलोनी , राकेश प्रजापत निवासी प्रेमनगर को 6700 रुपए नककदी सहित गिरफ्तार किया। अमरचन्द बरडिया कॉलेज रोड नाले के पास जुआ खेलते नवलकिषोर कोली निवासी मारूती नगर व आजाद खान निवासी टावर कॉलोनी को 5200रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया। बीएसएनएल आफि स की दीवार के पास जुआ खेलते मोहम्मद ईस्माइल निवासी सुभाष नगर, वसीम खान निवासी टावर कॉलोनी, रफ ीक निवासी आनन्द बिहार, रघुनन्दन राव निवासी टावर कॉलोनी को 4500रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया। नगरपालिका भवन के सामने रामनारायण कुमावत निवासी उदपुरिया व नन्दलाल कुमावत निवासी गंगचाना को 2020 रु पए नहदी सहित गिरफ्तार किया। आईटीआई के पास से पीरु गाडिय़ा लुहार व कन्हैया गाडिय़ा लुहार निवासी आगंन बाडी के पास को 1900रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया गया।
कवाई. थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि मुखबिरकी सूचना पर दौराने गश्त थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतखेडी में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तो पर दांव लगाते अमृतखेडी निवासी चन्द्र मोहन गुर्जर,नन्दकिशोर नागर,बृजमोहन बेरवा, प्रेमनारायण नागर, पप्पू नागर,नरेश गूर्जर, नवलकिशोर नागर सहित सात यूवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 8340 रूपए की नगद राशी सहित 52 ताश के पत्तों को जप्त किया।
मोठपुर थाने क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को ताश के पत्तों पर दांव लगाते पांच लोगोंं को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर रात्री दौराने गश्त थाना क्षेत्र के ग्राम बिछालस में सार्वजनीक स्थान पर ताश के पत्तों पर दांव लगाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3030 रूपए की नगद राशी जप्त की गई ।
दांव लगाते २२ जुआरी दबोचे
सीसवाली . कस्बे सहित तिसाया गांव से ताश के पतों पर दांव लगाए हुए 22 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 27550 रुपया बरामद किया। थाना अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि टीम गठित कर 07नवंबर रात्रि को ग्राम तिसाया से दुर्गाशंकर, ओमप्रकाश, महावीर प्रसाद, हेमंत कुमार, सुरेंद्र मीना, पवन मीना, पवन मीना को ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए जुआ राशि 6950 रुपए जप्त कर गिरफ्तार किया गया । गुरुवार रात्रि को कस्बा से ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए ओमप्रकाश, अब्दुल सलीम, बुद्धिप्रकाश, नंदकिशोर, जीवराज, शम्भूदयाल, हेमराज, ओमप्रकाश, हरिशंकर, गुलाबचंद, प्राण कुमार, दिनेश, ओमप्रकाश, मुकुटबिहारी, राधेश्याम को पकड़ा था।
रिपोर्ट – हंसराज शर्मा द्वारा
———————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो