scriptपुलिस को देख झाडिय़ों में छिपा, पकड़ा तो मिला ढाई किलो गांजा | Seeing the police, hiding in the bushes, got two and a half kilograms | Patrika News

पुलिस को देख झाडिय़ों में छिपा, पकड़ा तो मिला ढाई किलो गांजा

locationबारांPublished: Feb 11, 2022 09:22:50 pm

Submitted by:

Ghanshyam

आरोपी से पुलिस कर रही कड़ाई से पूछताछ

पुलिस को देख झाडिय़ों में छिपा, पकड़ा तो मिला ढाई किलो गांजा

पुलिस को देख झाडिय़ों में छिपा, पकड़ा तो मिला ढाई किलो गांजा

बारां. शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को 2 किलो 500 ग्राम सहित एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे सख्ती पूछताछ कर रही है। शहर समेत जिले में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा द्वारा जिला बारां में अवैध कार्य जुआ, सट्रटा, शराब, मादक पदार्थ तथा हथियारों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन व पुलिस उपअधीक्षक मनोज गुप्ता की अगुवाई में उक्त कार्रवाई की गई। शहर के नारेड़ा रोड स्थित पाठेड़ा नाले के पास गश्त के दौरान एक जना पुलिस जीप को देखकर रोड से उतरकर झाडियों मे जाकर छिप गया। उक्त व्यक्ति की गतिविधि संदिग्घ होने से राउण्ड अप कर डिटेन किया। उसने अपना नाम रूपल (30) पुत्र महावीर जाति महाजन निवासी कुंज बिहार कॉलोनी अटरू रोड बारां का होना बताया। उसे चैक किया गया तो उसके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। इसके बाद उसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त कर रूपल को गिरफ्तार किया गया। इस मामले का अनुसंधान किशनगंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा करेंगे। उक्त कार्रवाई को अंजाम देने में हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह, प्रवीण कुमार, शाहउददीन, हरिप्रकाश व जीप चालक जितेन्द्र शामिल रहे।
बेडशीट व स्ट्रेचर चेयर भेंट
जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. हरिओम मीणा ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय को 250 बेड शीट भेंट की। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र मीणा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त बेड शीट मिलने से रोगियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल व्यापारी देवेश चित्तोड़ा की ओर से रोगियों के लिए दो स्ट्रेचर व्हील भेंट की गई।

बढ़ी नई सरसों की आवक
स्थानीय कृषि उपज मंडी में नई सरसों की आवक बढऩे लगी है। शुक्रवार को मंडी में लगभग 8 हजार कट्टे नई सरसों की आवक हुई। इसके भाव 5500 से लेकर 7325 रुपए प्रतिक्विंटल तक रहे। मंडी व्यापारियों का कहना है कि सात-आठ दिन बाद नई सरसों की आवक 40 से 50 हजार कट्टे तक पहुुंच सकती है। गत वर्ष की तुलना में इसके दाम भी अधिक हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो