Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baran News : जमीन के रुपयों का लालच, बेटे ने कुल्हाड़ी के वार कर पिता को उतारा मौत के घाट

Baran News : किशनगंज क्षेत्र के मेहरावता ग्राम रुंडी में एक कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी के वार से अपने पिता की हत्या कर दी। मामला 10 बीघा जमीन के रुपयों का बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

बारां। किशनगंज क्षेत्र के मेहरावता ग्राम रुंडी में एक कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी के वार से अपने पिता की हत्या कर दी। मामला 10 बीघा जमीन के रुपयों का बताया जा रहा है। जमीन के रुपयों के लेनदेन के चलते पहले तो पुत्र ने डंडों से पिता को पीटा, बाद में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली। मां ने पुत्र के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र के मेहरावता गांव में रविवार रात को रामस्वरूप सहरिया 55 वर्ष की उसके पुत्र राम सिंह सहरिया ने पहले तो लकड़ी के डंडों से पिटाई की, उसके बाद कुल्हाड़ी से निर्ममतापूर्वक वार कर मौत के घाट उतार दिया। सोमवार सुबह किशनगंज थाने पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संपत्ति विवाद का पता चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है।
किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि वारदात की सूचना पुलिस को सोमवार तड़के दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी एकत्रित की। इस पर मृतक रामस्वरूप की पत्नी गिरजावती सहरिया ने बेटे के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक की चाकू घोंपकर हत्या, लोगों में आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात

यह है मामला

गिरजावती ने बताया कि हमारी 10 बीघा जमीन को लेकर बड़ा बेटा रामसिंह शराब के नशे में देर रात्रि को घर आया। आते ही उसने पिता रामस्वरूप पर पहले डंडों से वार किया। इसके बाद निमर्मतापूर्वक कुल्हाड़ी से वार करके पिता को मौत के घाट उतार दिया। मैंने जब पति को बचाने की कोशिश की तो रामसिंह ने मुझे भी मारने की कोशिश की। मृतक रामस्वरूप के छोटे पुत्र सुल्तान सहरिया ने बताया कि मेरे पिता ने दो शादियां की थी।

यह भी पढ़ें : कमल पहुंचा था नदी में छलांग लगाने, भीख मांग रहे बच्चे में दिखा अपने बच्चे का अक्स, जिंदगी को लगा लिया गले

पहली शादी से उसका पुत्र रामसिंह था। दूसरी शादी उन्होंने मेरी मां गिरजावती से की। रामसिंह आए दिन जमीनी पैसे को लेकर के मेरे पिता रामस्वरूप से अनबन करता रहता था। परंतु रविवार को शराब के नशे में उसने पिता पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार किया और मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक रामस्वरूप का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक रामस्वरूप के पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की कर दी है।