scriptहनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर ने जीती बाजी | state level hockey tournament in baran | Patrika News

हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर ने जीती बाजी

locationबारांPublished: Sep 17, 2018 04:58:08 pm

बारां. 63वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी (छात्र17) हॉकी प्रतियोगिता में चौथेे दिन रविवार को सुपर लीग मुकाबले हुए।

हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर ने जीती बाजी

hockey

बारां. 63वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी (छात्र17) हॉकी प्रतियोगिता में चौथेे दिन रविवार को सुपर लीग मुकाबले हुए। सोमवार शाम को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि सुबह श्रीराम स्टेडियम व कॉलेज मैदान पर सुपर लीग के दो-दो मैच खेले गए। हनुमानगढ़ ने बाड़मेर को 9 गोल से शिकस्त दी। हनुमानगढ़ टीम के लिए पवन, प्रवीण व कुलदीप ने 2-2 तथा मनोज ने 1 गोल किया। श्रीगंगानगर ने भी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए 12 गोल से सीकर को मात दी। श्रीगंगानगर के प्रिंस ने 3, लवदीप व अभिषेक ने 2-2, हितेश, रजनीश, स्वराज, लवप्रीत व अनमोल ने टीम के लिए 1-1 गोल किया। सीकर निर्धारित समय तक कोई भी गोल नहीं कर सकी। भीलवाड़ा ने जयपुर प्रथम को 4 गोल से हराया। भीलवाड़ा के कृष्ण मुरारी ने 3 गोल किए। अनुराग ने भी एक गोल किया। सत्रपर्यंत उदयपुर व नागौर के बीच मुकाबला बराबर रहा। उदयपुर के प्रदीप सिंह व नागौर के महिपाल ने टीम के लिए 1-1 गोल किया।
रोचक रहा मुकाबला
मीडिया प्रभारी प्रद्युम्न गौतम व खेल प्रकोष्ठ प्रभारी अभिषेक राघव ने बताया कि सायकालीन सत्र के मुकाबलों में जयपुर प्रथम व सीकर के बीच रोचक मुकाबला रहा। पहले हाफ में सीकर की ओर से एक गोल दाग कर बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में सीकर ने 4 गोल और करते हुए 5-0 से मैच जीत लिया, जबकि हनुमानगढ़ ने नागौर को 5-2 के अंतर से हराया।
कल होगा समापन
प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को सुबह 9.30 बजे श्रीराम स्टेडियम में होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामपाल मेघवाल होंगे, अध्यक्षता विधायक ललित मीणा करेंगे। इस दौरान विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया भी जाएगा।
कल होगा समापन
प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को सुबह 9.30 बजे श्रीराम स्टेडियम में होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामपाल मेघवाल होंगे, अध्यक्षता विधायक ललित मीणा करेंगे। इस दौरान विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया भी जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो