scriptBaran–जयपुर ने जीता राज्य स्तरीय सब जूनियर महिला हॉकी का खिताब | state level sub juniour hocky, girls hocky | Patrika News

Baran–जयपुर ने जीता राज्य स्तरीय सब जूनियर महिला हॉकी का खिताब

locationबारांPublished: Jan 13, 2020 08:42:17 pm

बारां. हॉकी बारां द्वारा दसवीं राजस्थान हॉकी महिला सब जूनियर प्रतियोगिता सोमवार को कॉलेज खेल प्रांगण में संपन्न हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह पंवार के अनुसार समापन समारोह के मुख्य अतिथि सभापति कमल राठौर, अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय महिला वैश्य संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू गर्ग एवं आदिगौड ब्राहम्ण महिला जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी का एस्ट्रो टर्फ

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी का एस्ट्रो टर्फ

जयपुर ने जीता राज्य स्तरीय सब जूनियर महिला हॉकी का खिताब

बारां. हॉकी बारां द्वारा दसवीं राजस्थान हॉकी महिला सब जूनियर प्रतियोगिता सोमवार को कॉलेज खेल प्रांगण में संपन्न हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह पंवार के अनुसार समापन समारोह के मुख्य अतिथि सभापति कमल राठौर, अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय महिला वैश्य संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू गर्ग एवं आदिगौड ब्राहम्ण महिला जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए गए। हॉकी बारां के अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा एवं आयोजन सचिव नीतू गुप्ता ने बताया कि प्रदेशभर की 10 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता का समापन में अतिथियों द्वारा खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों शील्डें प्रदान की गई। राजस्थान हॉकी के अध्यक्ष अरूण सारस्वत एवं सचिव मित्रानंद पूनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जयपुर बनाम अलवर के बीच फ ाइनल मैच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में टाई ब्रेकर में जयपुर टीम ने 3.२ से मैच जीता। तृतीय स्थान पर हॉकी कोटा की टीम रही। आयोजन समिति के हरिनारायण सिंह, अरविंद त्यागी, दिप्ती मदान, विमलाराज राठौर, कुशलपाल प्रजापति, साजिद हुसैन, लोकेश नागर, नरेश नरू ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता की चयनित बालिकाएं हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। संचालन टेबल टेनिस की राष्ट्रीय खिलाडी व मंच संचालिका रिचा वर्मा ने किया।
–विवाद में आया फाइनल मैच
फाइनल मैच के दौरान एक निर्णय को लेकर विवाद हो गया। टाई ब्रेकर में३-२ से जयपुर टीम मैच जीती। विवाद होने के कारण अलवर टीम मैदान छोड़ कर बाहर निकल गई। बाद में दोनों टीमों ने सौहार्द के साथ अपने पुरस्कार ग्रहण किए।
–विवाद में आया फाइनल मैच
फाइनल मैच के दौरान एक निर्णय को लेकर विवाद हो गया। टाई ब्रेकर में३-२ से जयपुर टीम मैच जीती। विवाद होने के कारण अलवर टीम मैदान छोड़ कर बाहर निकल गई। बाद में दोनों टीमों ने सौहार्द के साथ अपने पुरस्कार ग्रहण किए। अशोक गोड संयोजक नियुक्त
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो