
हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के धामनिया गांव के जंगल में सोमवार को पेड़ पर फंदे से झूलते युवक का शव मिला। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की।
पुलिस थानाधिकारी ब्रजेश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमृतखेडी निवासी पप्पू लाल गूर्जर(26) रविवार को अपनी बहन के घर पातलापानी गया था। सोमवार सुबह बाइक से वापस रवाना हुआ, लेकिन दोपहर बाद तक गांव नही पंहुचा। शाम को तलाश करते परिजनों व ग्रामीणों को धामनिया के जंगल में बाइक मिली। आसपास तलाशने पर एक पेड़ से फंदे से लटका शव दिखा। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में मृतक के शरीर पर फंदे के अलावा चोटों के निशान नहीं मिले।
मृतक की जेब में पैसे, हाथ में चांदी का कड़ा भी मिला। इससे आत्महत्या करना जैसा प्रतीत होता है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह सकते हैं। इधर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शव मफलर से बने फंदे से लटका था। मृतक के भाई कंवर लाल ने बताया कि हमने हत्या का संदेह जताते हुए नामजद रिपोर्ट पुलिस को दी है।
Published on:
13 Nov 2024 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
