Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वापस नहीं लौटा बहन से मिलने गया भाई, परिजन ढूंढने निकले तो जंगल में इस हाल में मिला शव

आसपास तलाशने पर एक पेड़ से फंदे से लटका शव दिखा। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में मृतक के शरीर पर फंदे के अलावा चोटों के निशान नहीं मिले।

less than 1 minute read
Google source verification

हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के धामनिया गांव के जंगल में सोमवार को पेड़ पर फंदे से झूलते युवक का शव मिला। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू की।

पुलिस थानाधिकारी ब्रजेश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमृतखेडी निवासी पप्पू लाल गूर्जर(26) रविवार को अपनी बहन के घर पातलापानी गया था। सोमवार सुबह बाइक से वापस रवाना हुआ, लेकिन दोपहर बाद तक गांव नही पंहुचा। शाम को तलाश करते परिजनों व ग्रामीणों को धामनिया के जंगल में बाइक मिली। आसपास तलाशने पर एक पेड़ से फंदे से लटका शव दिखा। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में मृतक के शरीर पर फंदे के अलावा चोटों के निशान नहीं मिले।

यह भी पढ़ें : 19 की उम्र में खरीदी 9 लाख की कार, 20 लाख ऐशो आराम पर खर्च, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साइबर ठग बनने की कहानी उड़ा देगी होश

मृतक की जेब में पैसे, हाथ में चांदी का कड़ा भी मिला। इससे आत्महत्या करना जैसा प्रतीत होता है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह सकते हैं। इधर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शव मफलर से बने फंदे से लटका था। मृतक के भाई कंवर लाल ने बताया कि हमने हत्या का संदेह जताते हुए नामजद रिपोर्ट पुलिस को दी है।