scriptयहां चोर करते हैं ऐसी करतूत,सोते हुए ही कर जाते हैं वारदात | thept, chori, baran police | Patrika News

यहां चोर करते हैं ऐसी करतूत,सोते हुए ही कर जाते हैं वारदात

locationबारांPublished: Sep 25, 2018 03:48:22 pm

पुलिस की गश्त व्यवस्था के दावोंं को धत्ता बता कर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Thieves will be reading after reading

Thieves will be reading after reading

मकान का जंगला तोड़ नकदी व जेवर चुरा ले गए चोर
छबड़ा. क्षेत्र में चोरी की वारदातें नहीं थम रही हैं। चोरों के होसले बुलंद हैं । चोर पुलिस की गश्त व्यवस्था के दावोंं को धत्ता बता कर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रविवार रात को रेल्वे स्टेशन के सामने खेत में बने मकान का जंगला तोड़ कर चोर यहां से नगदी व सोना,चांदी के जेवरात चुरा ले गए। हालत यह है कि कस्बे में सप्ताह भर के अंदर चोरी की यह दूसरी व क्षेत्र में चोथी वारदात है। पुलिस वारदातों का सुराग लगाने में विफल साबित हो रही है। इससे स्थानीय व बापचा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। गुगोर रेल्वे फाटक के समीप रेल्वे स्टेशन के सामने निवासी लियाकल अली के अनुसार वह रविवार को मकान का ताला लगा कर अपने पुराने घर पर आ गया था। देर रात को वहां पहुंचा तो मकान का जंगला टूटा हुआ था । अंदर अलमारी व बक्से टूटे पडे थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। मकान में चोर घुस कर करीब 8-9 हजार रुपए नगद व करीब डेढ़ लाख रुपए के सोना चंादी के जेवरात चुरा कर ले गए । इसकी रिपोर्ट सोमवार को थाने में दर्ज कराई गई है । एएसआई रमेश चंद के अनुसार अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच व तलाश शुरू कर दी है।
यह हो चुकी घटनाएं
14 सितंबर की रात को कस्बे के ऑफीसर नगर में अज्ञात चोर राधेश्याम गुर्जर के मकान का ताला तोड़ कर 75 हजार रुपए नगद व करीब सवा लाख रुपए के जेवरात चुरा ले गए थे । इसी प्रकार नियामतपुरा गांव में 19 सितंबर की रात को दो मकानों में चोरी कर अज्ञात चोर घर के बाहर सोती महिला काली बाई के दोनों कानों की सोने की गुटिटयां तोड़ ले गए थे । इन वारदातों का भी अब तक सुराग नहीं लगा,13 सितंबर को रेल्वे स्टेशन क्षेत्र से बाइक चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट 21 सितंबर को करवाई गई थी इसका सुराग भी नहीं लगा।।
मन्दिर से २५ हजार का सामान ले उड़े
छीपाबडौद. समीपवर्ती खेडी गांव में सोमवार देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने मन्दिर में चोरी करने का प्रयास किया। चोर दानपेटी तोडने में विफल रहे लेकिन वहां रखे लगभग 25 हजार रूपए के अन्य सामान ले जाने में सफल हो गए। मामले की रिपोर्ट स्थानीय निवासी व सरपंच अर्जुन मीणा ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। (पत्रिका संवाददाता)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो