script

Baran—तिल चौथ पर हजारों की संख्या में चौथ माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

locationबारांPublished: Jan 13, 2020 04:47:17 pm

तिल चौथ पर हजारों की संख्या में चौथ माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुबोहत. समीपवर्ती ग्राम सीमली में सोमवार को तिल्ल चौथ होने से चौथ माता के दर्शन करने हजारो ंकी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं की अच्छी भीड नजर आई।

chouthmatamelabaran

chouthmatamelabaran

तिल चौथ पर हजारों की संख्या में चौथ माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
बोहत. समीपवर्ती ग्राम सीमली में सोमवार को तिल्ल चौथ होने से चौथ माता के दर्शन करने हजारो ंकी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं की अच्छी भीड नजर आई। इसको लेकर ग्राम पंचायत व सीमली के ग्रामीणों के जनसहयोग से पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया । बोहत, हरसौली, सीमली सडक मार्ग पर सीमली चौथ माता के दर्शन करने जा रहे पदयाञियों व वाहनों को रूकवाकर लोगों ने चाय पानी पिलाकर अमरूद खिलाकर पुण्य कमाया आज सवेरे से समाज सेवकों द्वारा अलग अलग जगह टेंट लगाकर यात्रियों का स्वागत किया। छबड़ा क्षेत्र के ग्राम रिछड़ा में आज तिल चौथ के अवसर पर चौथ माता मंदिर पर कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों से भारी भक्तों की भीड़ उमड़ी महिलाएं व बालिकाएं कस्बे से 2 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर पर पैदल ही पहुंचेइस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक नागरए सदस्य मांगीलाल नागर बृजेश भार्गव नंदकिशोर नागर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ हेतु मंदिर समिति द्वारा परिसर में श्रद्धालुओं के लिए बैठने व पानी समेत अन्य व्यवस्था दी गई है छबड़ा क्षेत्र के ग्राम रिछड़ा में आज तिल चौथ के अवसर पर चौथ माता मंदिर पर कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों से भारी भक्तों की भीड़ उमड़ी महिलाएं व बालिकाएं कस्बे से 2 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर पर पैदल ही पहुंचेइस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक नागरए सदस्य मांगीलाल नागर बृजेश भार्गव नंदकिशोर नागर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ हेतु मंदिर समिति द्वारा परिसर में श्रद्धालुओं के लिए बैठने व पानी समेत अन्य व्यवस्था दी गई हैश्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ हेतु मंदिर समिति द्वारा परिसर में श्रद्धालुओं के लिए बैठने व पानी समेत अन्य व्यवस्था दी गई है

ट्रेंडिंग वीडियो