scriptफिर हुआ एक अजूबा—अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसा ट्रोला,भवन क्षतिग्रस्त, भगवान की मूर्तियां सलामत | unic event--accident, hit temple, trola, baran,sculpture safe | Patrika News

फिर हुआ एक अजूबा—अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसा ट्रोला,भवन क्षतिग्रस्त, भगवान की मूर्तियां सलामत

locationबारांPublished: Jul 26, 2019 03:55:07 pm

फिर हुआ एक अजूबा–कवाई. कस्बे के छबड़ा रोड स्थित हनुमान चौकी आश्रम के पास मोड पर स्टेट हाइवे से निकलते समय एक ट्रोला शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर मंदिर परिसर में जा घुसा। इस घटना में मंदिर का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जब कि मंदिर में स्थापित भगवान की सभी मूर्तियां सलामत हैं।

फिर हुआ एक अजूबा---अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसा ट्रोला,भवन क्षतिग्रस्त, भगवान की मूर्तियां सलामत

trola hit the temple

अजूबा–अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसा ट्रोला,भवन क्षतिग्रस्त, भगवान की मूर्तियां सलामत

फिर हुआ एक अजूबा–

कवाई. कस्बे के छबड़ा रोड स्थित हनुमान चौकी आश्रम के पास मोड पर स्टेट हाइवे से निकलते समय एक ट्रोला शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर मंदिर परिसर में जा घुसा। इस घटना में मंदिर का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जब कि मंदिर में स्थापित भगवान की सभी मूर्तियां सलामत हैं। यह ट्रोला कोटा रोड़ से मोतीपुरा जा रहा था। मां अंजनी सेवा समिति के वृज गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण एक वर्ष पहले ही हुआ था। दुर्घटना के बाद भी मंदिर के भीतर स्थित माता एवं भोले शकंर की प्रतिमाएं ज्यों की त्यों रही। हालांकि माता की मूर्ति ने अपना स्थान अवश्य छोड़ दिया। भोले शंकर की प्रतिमा ज्यों की त्यों है लेकिन उनके वाहन नंदी की प्रतिमा पर थोड़ी खरोंच आई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे कस्बे की तरफ से छबड़ा की ओर जा रहा ट्रोला अनियंत्रित होकर सीधा मंदिर परिसर कि चार दिवारी को तोडता हुआ मंदिर में जा घुसा। दुर्घटना के बाद चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए।
हादसा टला – मंदिर के पास ही ल्हासी नदी का पुल है। अनियंत्रित होकर यह ट्रोला पुल से गिर सकता था लेकिन सड़क पर घूम होने से यह मंदिर की दीवार से जा टकराया। जानकारी के अनुसार मंदिर में पुजारी पूजा करके हटे ही थे। इसके बाद स्कूल समय होने वाला था। यदि दुर्घटना कुछ देरी से होती तो इस मार्ग पर काफी बच्चे होते।
हादसा टला – मंदिर के पास ही ल्हासी नदी का पुल है। अनियंत्रित होकर यह ट्रोला पुल से गिर सकता था लेकिन सड़क पर घूम होने से यह मंदिर की दीवार से जा टकराया। जानकारी के अनुसार मंदिर में पुजारी पूजा करके हटे ही थे। इसके बाद स्कूल समय होने वाला था। यदि दुर्घटना कुछ देरी से होती तो इस मार्ग पर काफी बच्चे होते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो