scriptजिम्मेदार बनने से ही होगी लक्ष्य की प्राप्ति | United Nations Sustainable Development Destination Day | Patrika News

जिम्मेदार बनने से ही होगी लक्ष्य की प्राप्ति

locationबारांPublished: Sep 26, 2018 12:08:34 pm

Submitted by:

Ghanshyam

बारां. जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को जिले में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली निकली गई। इसमें कई संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों की पालना करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

baran

United Nations Sustainable Development Destination Day

बारां. जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को जिले में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली निकली गई। इसमें कई संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों की पालना करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
सुबह करीब नौ बजे श्रीराम स्टेडियम से रैली को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से वर्ष 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य तय करते हुए संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों की पालना करनी होगी। हम जिम्मेदार बनेंगे, तो यह लक्ष्य हासिल हो जाएगा। एसपी विजय स्वर्णकार, जिला परिषद सीईओ भवानी सिंह पालावत, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सागर आदि ने विचार प्रकट करते हुए यातयात नियमों की पालना करने का आह्वान किया।READ MORE.झंझा रोहण के साथ मेले का उद्घाटन, बारां के डोल मेले की देश ही नहीं परदेस में भी है ख्याति
पुलिस बैंड का आकर्षण
रैली में सबसे आगे चल रहा पुलिस बैंड आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके पीछे करीब डेढ़ सौ पुलिस जवान व हाथों में सड़क सुरक्षा जनजाग्रति के बैनर थामे व पंक्तिबद्ध चल रहे स्कूली बच्चों ने नारे लगाते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। रैली शामिल अन्य लोग लायंस क्लब की ओर से वितरित की गई सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी पट्टिकाएं धारण किए हुए थे। Read moreठाकुर जी को जल विहार कराने उमड़ पड़ा श्रद्धा का सैलाब ,भक्ति व शक्ति के संगम के साथ संयम की यात्रा
इनकी रही भागीदारी
रैली श्रीराम स्टेडियम से रवाना होते हुए प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, सदर बाजार, चौमुखा बाजार, श्रीजी चौक, सब्जीमंडी, इन्दिरा मार्केट व प्रताप चौके होते हुए श्रीराम स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में व्यापार महासंघ, भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जिला विकास मंच, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन व इनरव्हील क्लब आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो