scriptसडक़ों के गड्ढे भरें, बिजली तारों को दुरुस्त करें | whole, road,electricity, | Patrika News

सडक़ों के गड्ढे भरें, बिजली तारों को दुरुस्त करें

locationबारांPublished: Aug 07, 2018 05:00:49 pm

‘www.patrika.com/rajasthan-news

सडक़ों के गड्ढे भरें, बिजली तारों को दुरुस्त करें

meeting

बारां. जिला परिषद सीईओ भवानीशंकर पालावत की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक में एमजेएसए के कार्य की प्रगति, लंबित कार्य पूर्ण करने, ग्राम स्वराज अभियान की प्रगति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण आदि के संबंध में चर्चा हुई।
बैठक में पालावत ने वर्षाजनित रोगों की रोकथाम करने, सडक़ों के गड्ढों की मरम्मत करने, बिजली के झूलते पोल व तारों को दुरूस्त करने आदि के संबंध में संबंधित विभागों से जानकारी ली। डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि अस्पतालों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं, दवाओं की पूर्ण उपलब्धता है, ब्लड स्लाइड कलेक्शन किया जा रहा है एवं तालाबों व जल भराव वाले क्षेत्रों में एमएलओ डालने व गम्बूशिया छोडऩे का कार्य भी किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में झूलते पोल को व्यवस्थित करने, विद्युत तारों को कसने संबंधी कार्य किया जा रहा है, आमापुरा में विद्युत सबस्टेशन के लिए भूमि आवंटन नगर परिषद द्वारा एनओसी जारी नहीं करने से लंबित है। पालावत ने नगर परिषद के अधिकारियों को एनओसी जारी करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के एलएस छाबड़ा ने बताया कि वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की मरम्मत व पैचवर्क का कार्य कुछ समय बाद किया जाएगा। फिलहाल राहत के लिए क्रेशर डस्ट डलवाकर गड्ढों को भरा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो