scriptमिट्टी लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत | young man death From tractor-trolley overturned in Baran | Patrika News
बारां

मिट्टी लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत

यहां मांगरोल रोड स्थित समसपुर गांव के समीप सोमवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मृत्यु हो गई।

बारांNov 15, 2016 / 04:11 pm

shailendra tiwari

यहां मांगरोल रोड स्थित समसपुर गांव के समीप सोमवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। 
पुलिस ने बताया कि मांगरोल थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी प्रकाश उर्फ कालू मीणा (33) समसपुर में किसान पुरुषोतम नागर के यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का काम करता था। वह सोमवार सुबह गांव के समीप से मिटटी लेकर गांव लौट रहा थ। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगडऩे से ट्रैक्टर-ट्रॉली नीम के पेड़ से जा भिड़ी। इससे चालक प्रकाश मीणा घायल हो गया। उसे शहर के कोटा रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दम टूट गया। बाद में जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के पिता बजरंगलाल मीणा की ओर से रिपोर्ट दी गई है। 
दो कारें पलटी, बच गए सवार

छबड़ा. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत सोमवार शाम छबड़ा क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में चरितार्थ हुई। सीआई सुगन सिंह के अनुसार छबड़ा छीपाबड़ौद मार्ग पर सोमवार को छबड़ा निवासी नरेश प्रजापति कार से अपनी परिचित को बैठा कर ले जा रहा था। रास्ते बमोरा गांव के पास तेज गति व लापरवाही से चलाने पर कार असंतुलित होकर रोड से नीचे उतर कर पलट गई, हालांकि किसी के चोट नहीं आई।
पुलिस ने आरोपित चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार जब्त कर ली। इसी प्रकार धरनावदा रोड पर सोमवार शाम को तेज गति से जा रही कार असंतुलित होकर मुस्लिम मुसाफिर खाने के सामने नाले में गिर गई। घटना के समय कार में चालक ही सवार था। जो बच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो