scriptकार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियो पर झुमे दर्शक | Zoom viewer on colorful presentation in the program | Patrika News

कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियो पर झुमे दर्शक

locationबारांPublished: Mar 23, 2019 09:15:15 pm

Submitted by:

Mahesh

किशनगंज. फूलडोल लोकोत्सव के अवसर पर शुक्रवार रात को सीनियर स्कूल के मैदान में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर थिरके। ट्रैक्टर एसोशियशन की ओर से सोनू म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा द्वारा चित्रहार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

baran

किशनगंज. फूलडोल लोकोत्सव के अवसर पर शुक्रवार रात को सीनियर स्कूल के मैदान में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर थिरके। ट्रैक्टर एसोशियशन की ओर से सोनू म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा द्वारा चित्रहार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

किशनगंज. फूलडोल लोकोत्सव के अवसर पर शुक्रवार रात को सीनियर स्कूल के मैदान में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर थिरके। ट्रैक्टर एसोशियशन की ओर से सोनू म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा द्वारा चित्रहार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें कई गीत व नृत्यों की प्रस्तुति पर देर रात तक दर्शक झूमते रहे। लोकोत्सव आयोजन समिति के सदस्य इसराइल मोहम्मद, अजित सिंह हाड़ा, मुकेश मेहरा, हेमन्त मावरी, कुलदीप शाक्यवाल, रूपनारायण नागर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मजिद मलिक कमाण्डो थे। अध्यक्षता पटेल मानोज चौधरी ने की। विशिष्ठ अतिथि सरंपच संघ अध्यक्ष राकेश नागर, भाजपा प्रदेश मन्त्री नाथूलाल नागर, महन्त प्रीतमदास रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष गोरधन नागर, राजाराम राठौर, संयोजक गजेन्द्र सिंह पंवार, नेमीचन्द गुरदिया ने अतिथियों का सत्कार किया।
आज होगा समापन
रविवार रात्री को आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रम के बाद फूलडोल लोकोत्सव का समापन हो जाएगा। अध्यक्ष गोरधन नागर ने बताया कि रविवार रात्री को लक्की कूपन ड्रा खोला जाएगा। इसके बाद विधिवत कार्यक्रम का समापन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो