script1157 industries will be set up in Bareilly division with 126873 crores | 126873 करोड़ से बरेली मंडल में लगेंगे 1157 उद्योग, एमओयू साइन होने के बाद पकड़ी रफ्तार | Patrika News

126873 करोड़ से बरेली मंडल में लगेंगे 1157 उद्योग, एमओयू साइन होने के बाद पकड़ी रफ्तार

locationबरेलीPublished: Aug 08, 2023 09:40:00 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त ने उद्योग बंधु की समस्याओं का कराया समाधान, समय सीमा तय बरेली। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुई। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गई। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया 126873.363 करोड़ रुपये से बरेली मंडल में 1157 उद्योग लगेंगे। एमओयू साइन होने के बाद से रफ्तार पकड़ ली गई है। 399 इकाईयों से 35975.196 करोड़ का निवेश होन है।

comm.jpg
मेगा फूड पार्क में दूर हुई बिजली की समस्या, 33/11 केवी उप केंद्र स्थापित

मेगा फूड पार्क की स्थापना को लेकर यूपीसीडा के प्रबन्धक ने बताया कि मेगा फूड पार्क में 33/11 केवी उपकेंद्र का काम पूरा हो गया है। मण्डलायुक्त ने 20 अगस्त तक हैण्डओवर करने के लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.