script117 Inspectors of the state including Rupendra Gaur became CO, will be | रूपेंद्र गौड़ समेत प्रदेश के 117 इंस्पेक्टर बने सीओ, जल्द होगी तैनाती | Patrika News

रूपेंद्र गौड़ समेत प्रदेश के 117 इंस्पेक्टर बने सीओ, जल्द होगी तैनाती

locationबरेलीPublished: Aug 29, 2023 10:48:01 am

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। उत्तर प्रदेश में 117 इंस्पेक्टरों को प्रोन्नत किया गया है। उन्हें इंस्पेक्टर से सीओ बनाया गया है। प्रमुख सचिव, गृह ने बताया कि जल्द उनकी तैनाती की जाएगी।

co_3.jpg
एडीजी ऑफिस में कानून व्यवस्था प्रभारी है रूपेंद्र गौड़

1996 में यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए रूपेंद्र गौड़ का प्रमोशन हुआ। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर समेत कई जनपदों के विभिन्न थानो में थाना प्रभारी पद पर तैनात रहे। वर्तमान में वह एडीजी ऑफिस में कानून व्यवस्था प्रभारी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.