scriptबेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर गिरी गाज, जाएगी नौकरी | 14 teachers of the Basic Education Department will removed | Patrika News

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर गिरी गाज, जाएगी नौकरी

locationबरेलीPublished: Jun 20, 2019 06:40:19 pm

Submitted by:

jitendra verma

इन सभी शिक्षकों को 26 जून तक अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है अगर ये 26 जून तक कोई पक्ष नही रखते है तो इनकी सेवा समाप्त हो जाएगी।

14 teachers of the Basic Education Department will removed

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर गिरी गाज, जाएगी नौकरी

बरेली। लम्बे समय से गायब चल रहे 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं को बीएसए ने सेवा समाप्ति का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। ये लोग पिछले तीन साल से अपने अपने स्कूल से बगैर किसी कारण के गैर हाजिर चल रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी तनुजा त्रिपाठी ने बताया कि ये शिक्षक गत तीन वर्षों से अनुपस्थित है इससे पहले दो बार इन शिक्षकों को नोटिस भेज कर जवाब माँगा गया लेकिन कोई भी जवाब शिक्षकों ने नही दिया है। इन सभी शिक्षकों को 26 जून तक अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है अगर ये 26 जून तक कोई पक्ष नही रखते है तो इनकी सेवा समाप्त हो जाएगी।
ये भी पढ़ें

बच्ची की मौत पर सीएम का बड़ा एक्शन,जिला अस्पताल के सीएमएस सस्पेंड

इन्हे जारी हुए नोटिस

बताया जा रहा है कि इनमे से कुछ शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी में भर्ती हो गए थे जो कि सत्यापन के डर से नहीं आ रहे हैं। बीएसए ने सोमदत्त शर्मा, अजय यादव, प्रदीप कुमार, शायस्ता जमाल, अनुप्रिया वर्मा, सरोज गंगवार, मधु यादव, प्रीति बघेल, रमेश चंद्र मौर्य, शबाना परवीन, सीमा सक्सेना, नीतू नवीन, कमलेश कुमार और शबाना इदरीसी को नोटिस जारी कर 26 जून तक जवाब माँगा है।
ये भी पढ़ें

बरेली में बनेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला एम्स

फर्जी कागजों पर कर रहा था नौकरी

14 शिक्षकों में जूनियर हाई स्कूल इस्लामपुर में तैनात रहे प्रदीप कुमार का नाम भी है। दो वर्ष पहले प्रदीप उत्तराखंड के प्रदीप कुमार के कागजातों पर नौकरी करते पकड़ा गया था जांच शुरू होते ही प्रदीप गायब हो गया। उसका पता भी गलत मिला। दोनों का पैन नंबर एक ही था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो