scriptघर से प्रेमी संग भागी 14 साल की लड़की, फिर पंचायत ने किया ऐसा काम कि जिन्दगी हो गई बर्बाद | 14-year-old girl panchayat has married elderly | Patrika News

घर से प्रेमी संग भागी 14 साल की लड़की, फिर पंचायत ने किया ऐसा काम कि जिन्दगी हो गई बर्बाद

locationबरेलीPublished: May 02, 2019 11:02:09 am

Submitted by:

jitendra verma

पंचायत के फरमान के बाद किशोरी की शादी उसके पिता के उम्र के व्यक्ति से करा दी गई। ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बरेली। नवाबगंज में पंचायत का तालिबान फरमान के कारण 14 साल की लड़की को मुश्किल में डाल दिया है। नादानी में अपने प्रेमी के साथ भागी किशोरी को पकड़ कर गाँव लाया गया जहाँ पर पंचायत ने किशोरी की शादी 50 साल के उम्र के व्यक्ति से कराने के आदेश दिए और किशोरी के प्रेमी पर भी 50 हजार का जुर्माना लगाया। पंचायत के फरमान के बाद किशोरी की शादी उसके पिता के उम्र के व्यक्ति से करा दी गई। ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी किशोरी

नवाबगाबंज के एक गाँव में रहने वाली एक किशोरी की मां की मौत हो चुकी है। किशोरी का पिता हल्द्वानी में मजदूरी करता है। किशोरी भी अपने पिता के साथ ही रह कर पिता की मदद करती है। किशोरी के गाँव का ही एक दूसरे समुदाय का युवक भी हल्द्वानी ने मजदूरी करता है।किशोरी के युवक से प्रेम संबंध हो गए। इस बीच पांच दिन पहले युवक किशोरी को भगा कर ले गया। दोनों को खोज कर गाँव लाया गया।
गाँव में बैठी पंचायत
प्रेमी प्रेमिका को गाँव में लाने के बाद पंचायत बैठी जिसमे फैसला हुआ कि किशोरी को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया जाए और प्रेमी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस बीच किसी ने किशोरी की शादी गाँव के ही एक अधेड़ से कराने का प्रस्ताव रखा जिसे पंचायत ने मान लिया और किशोरी की शादी उसके पिता की उम्र के व्यक्ति से करा दी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो