कोटक महिंद्रा बैंक का सेल्स एग्जीक्यूटिव बताकर कारोबारी से 4.1 लाख ठगे
बरेलीPublished: Jun 24, 2023 01:32:36 pm
बरेली। खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का सेल्स एग्जीक्यूटिव बताकर व्यवसाय खाता खुलवाने और लिमिट दिलाने के नाम पर दो युवकों ने कारोबारी से चार लाख दस हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


ठगों ने आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज लेकर दिल्ली के एक बैंक में ट्रांसफर की रकम पीलीभीत बाईपास रोड के रहने वाले सत्य प्रकाश पेपर कप, प्लेट और दोहोने बनाने की मशीन बनाने और बेचने का काम करते हैं। उनका बालजती कुआं नवादा सेखान में ऑफिस है। कारोबारी ने बताया कि कुछ दिन पहले अतुल पांडे और विक्रम देव नाम के दो युवकों ने उनसे मुलाकात की। दोनों युवकों ने खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का सेल्स एग्जीक्यूटिव बताया। दोनों आरोपियों ने कारोबारी और उनके बेटे प्रदीप को बैंक में खाता खुलवाने और उसमें लाखों रुपये की लिमिट दिलाने का झांसा दिया। खाता खुलवाने और लिमिट दिलाने के नाम पर दोनों आरोपियों ने कारोबारी से उनके पहचान पत्र ब्लैंक चेक और जरूरी दस्तावेज ले लिए। दोनों आरोपियों ने कारोबारी के चेक के जरिए चार लाख दस हजार रुपये दिल्ली के एक बैंक में सिद्धू कुमार नाम के युवक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। घटना की जानकारी होने पर कारोबारी ने पेमेंट होल्ड करा कर एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। एसएससी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।