script9th class student in Bareilly made school bunk, took her to friend's r | बरेली में नौवीं की छात्रा का स्कूल बंक कराया, दोस्त के कमरे पर ले जाकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज | Patrika News

बरेली में नौवीं की छात्रा का स्कूल बंक कराया, दोस्त के कमरे पर ले जाकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

locationबरेलीPublished: Jul 09, 2023 03:16:08 pm

Submitted by:

Avanish Pandey


बरेली। शादी का झांसा देकर फरीदपुर के युवक ने नाबालिक छात्रा को फंसा लिया। स्कूल बंक कराकर दोस्त के कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। जानकारी होने पर पीड़ित के पिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। फरीदपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

dushkarma.jpg
बेटी को फोन पर बात करते देख दंग रह गया पिता

इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा कक्षा नौ की छात्रा है। फरीदपुर के राना कॉलोनी निवासी गौरव ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी छात्रा को कई बार स्कूल बंक कराकर अपने साथ राना कालोनी में दोस्त अजय के घर ले गया। यहां आरोपी ने छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। 30 जून को छात्रा के पिता मजदूरी करके घर जल्दी पहुंच गए थे। इस दौरान छात्रा के पिता ने बेटी को फोन पर बात करते हुए देख लिया था। पूछताछ करने पर छात्रा ने पूरी घटना माता और पिता को बताई थी। इसके बाद छात्रा को लेकर उसके पिता आरोपी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने घटना का विरोध किया और बाद में दोनों की शादी करने की बात कही। आरोप है इसी को लेकर आरोपी गौरव उसका भाई यशपाल और उसकी मां भड़क गए। उन्होंने पीड़िता और उसके पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर फरीदपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.