scriptA terrible smell was coming from the neighbor's house, when the door w | Bareilly News : किला में कई दिन से सड़ रहा था शव, भयंकर बदबू से बेचैन हुए मोहल्ले वाले, दरवाजा खुलवाया तो उड़े सबके होश | Patrika News

Bareilly News : किला में कई दिन से सड़ रहा था शव, भयंकर बदबू से बेचैन हुए मोहल्ले वाले, दरवाजा खुलवाया तो उड़े सबके होश

locationबरेलीPublished: Sep 16, 2023 12:48:02 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। किला में पड़ोसी के घर भयंकर बदबू आ रही थी। किसी जानवर के मरने की आशंका जताकर दरवाजा खोला गया तो सबके होश उड़ गए। एक अधेड़ का शव डिकंपोज होना शुरू हो गया था। कीड़े भी लग गए थे। देर रात पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

quila.jpg
किला के साहूकार नीम की चढ़ाई का मामला

मामला किला के साहूकार नीम की चढ़ाई का है। पड़ोसियों के मुताबिक यहां रहने वाले राजीव कुमार अग्रवाल (45) का शव डिकंपोज हो रहा था। उन्हें पहले तो लगा कि किसी जानवर का शव सड़ रहा है, लेकिन जब बदबू अधिक बढ़ गई और सास लेने में भी दिक्कत होने लगी तो उन्होंने राजीव के रिश्तेदार को सूचना दी। राजीव के रिश्तेदार ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.