Bareilly News : किला में कई दिन से सड़ रहा था शव, भयंकर बदबू से बेचैन हुए मोहल्ले वाले, दरवाजा खुलवाया तो उड़े सबके होश
बरेलीPublished: Sep 16, 2023 12:48:02 pm
बरेली। किला में पड़ोसी के घर भयंकर बदबू आ रही थी। किसी जानवर के मरने की आशंका जताकर दरवाजा खोला गया तो सबके होश उड़ गए। एक अधेड़ का शव डिकंपोज होना शुरू हो गया था। कीड़े भी लग गए थे। देर रात पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
किला के साहूकार नीम की चढ़ाई का मामला मामला किला के साहूकार नीम की चढ़ाई का है। पड़ोसियों के मुताबिक यहां रहने वाले राजीव कुमार अग्रवाल (45) का शव डिकंपोज हो रहा था। उन्हें पहले तो लगा कि किसी जानवर का शव सड़ रहा है, लेकिन जब बदबू अधिक बढ़ गई और सास लेने में भी दिक्कत होने लगी तो उन्होंने राजीव के रिश्तेदार को सूचना दी। राजीव के रिश्तेदार ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए।