
बरेली। कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात स्टेशन रोड पुलिस चौकी के पास तीन युवकों ने एक युवती के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर उसकी सरेराह पिटाई कर दी। युवती ने अपनी जान बचाने के लिए भागकर एक होटल में शरण ली। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की।
कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में एक नामजद आरोपी शिवम गुप्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिवम को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मामले की जांच के बाद लापरवाही बरतने पर सिपाही यशवीर सिंह को निलंबित कर दिया है।
स्टेशन के पास शिवम ने तीन दोस्तों के साथ की छेड़छाड़
थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि वह रविवार देर रात स्टेशन के पास किसी काम से गई थी। वहां अनुपम नगर पानी की टंकी के पास रहने वाला शिवम गुप्ता अपने दो साथियों के साथ आ गया। शिवम ने युवती से कहा कि वह उसके साथ चले, लेकिन युवती ने इसका विरोध किया। इसके बाद शिवम ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ छेड़खानी की और पिटाई कर दी। विरोध करने के बावजूद शिवम और उसके साथी नहीं रुके। युवती अपनी जान बचाकर स्टेशन से भागकर एक होटल के सामने पहुंची, लेकिन शिवम और उसके साथी वहां भी पहुंचे और दोबारा छेड़छाड़ करने लगे। जब युवती ने फिर से विरोध किया, तो उसे फिर से पीटा गया।
पुलिस चौकी की लापरवाही और सिपाही निलंबित
स्टेशन चौकी के पास युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की यह घटना काफी देर तक चलती रही, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सिपाही यशवीर सिंह को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
Updated on:
29 Oct 2024 12:44 pm
Published on:
01 Oct 2024 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
