14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात, एफआईआर दर्ज

इज्जतनगर क्षेत्र में कोचिंग सेंटर जा रही एक नाबालिग छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ और अभद्रता की घटना सामने आई है। घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम इलाके की है, जहां शुक्रवार दोपहर बाइक सवार एक युवक ने छात्रा को रास्ते में रोककर उससे अश्लील बातें कीं, गालियां दीं और बदनीयत से हाथ लगाने के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में कोचिंग सेंटर जा रही एक नाबालिग छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ और अभद्रता की घटना सामने आई है। घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम इलाके की है, जहां शुक्रवार दोपहर बाइक सवार एक युवक ने छात्रा को रास्ते में रोककर उससे अश्लील बातें कीं, गालियां दीं और बदनीयत से हाथ लगाने के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

पीड़िता के पिता की ओर से इज्जतनगर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री रोज की तरह शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे गांधीपुरम स्थित 0-2 कोचिंग सेंटर जा रही थी। रास्ते में मठ कमलनयनपुर निवासी मुसब्बिर पुत्र मोहम्मद रईस, बिना नंबर की काली स्प्लेंडर बाइक से आया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा।

परिजनों के अनुसार आरोपी ने पहले छात्रा से अश्लील बातचीत की, फिर गालियां दीं और छेड़छाड़ करते हुए उसके सीने पर हाथ मारने की कोशिश की। विरोध पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग निकला।

पूरी घटना कोचिंग सेंटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो देखकर आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।