scriptADG and commissioner reached Kachla Ghat, make way for Kanwariyas to c | कछला घाट पहुंचे एडीजी और कमिश्नर, कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्ते बनाएं चकाचक | Patrika News

कछला घाट पहुंचे एडीजी और कमिश्नर, कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्ते बनाएं चकाचक

locationबरेलीPublished: Jul 01, 2023 08:31:40 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को कछला घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्ते को चकाचक बनाने का निर्देश दिया गया।

comissnor_3.jpg
सभी नौका संचालकों का पंजीयन कराने के निर्देश

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कछला घाट में दोनों तरफ के घाट को निरीक्षण के दौरान पार्किंग, प्रकाश, बैरिकेडिंग, गोताखोर एवं साफ सफाई आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। कछला घाट में संचालित नौका संचालकों का पंजीयन कराने का निर्देश दिया। बिना पंजीयन कोई भी नौका संचालित नहीं होगी। वहीं क्षेत्र वासियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जाम की स्थिति रहती है और स्पीड ब्रेकर से दुर्घटनाएं भी होती हैं। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जाम से निजात के लिए प्लान बनाने और स्पीड ब्रेकर को अस्थाई तौर पर हटाने के निर्देश दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.