scriptAdvocate Bhatnagar's murder, dead body found in Premnagar, post mortem | एडवोकेट भटनागर की हत्या, प्रेमनगर में मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य | Patrika News

एडवोकेट भटनागर की हत्या, प्रेमनगर में मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य

locationबरेलीPublished: Jul 22, 2023 03:50:35 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। प्रेमनगर में एडवोकेट सूर्य प्रकाश भटनागर का शव खून से लथपथ मिला। गुड़गांव से लौटे बेटे ने पिता की हत्या का शक जताकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजेश सिंह ने बताय कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

hadsa.jpeg
दवा लेकर दूधिया पहुंचा तो जमीन पर पड़े थे अधिवक्ता, नाक से बह रहा था खून

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कानून गोयान निवासी बुजुर्ग अधिवक्ता सूर्या प्रकाश भटनागर (70) अपनी पत्नी के साथ घर में रहते थे। उनका बेटा सिद्धार्थ राय भटनागर गुड़गांव में काम करता है। उनकी बेटी की शादी बेंगलोरू में हुई है। बेटी की डिलीवरी होने पर उनकी पत्नी करीब दो माह पहले बेटी के पास चली गई। अधिकता घर में अकेले रहते थे। बुजुर्ग अधिवक्ता के घर में एक काम करने वाली बाई आती है। वह घर में साफ-सफाई और खाना बनाती है। इसके अलावा एक आजम नाम का दूधिया करीब पांच सालों से दूध देने आता है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दूधिया दूध देने आया। अधिवक्ता की तबीयत खराब थी अधिवक्ता ने दूधिए से मेडिकल स्टोर से दवाई लाने को कहा। दूधिए ने पड़ोसी के माध्यम से अधिवक्ता की पत्नी को फोन लगाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद दूधिया घर में काम करने वाली बाई को बुलाने गया। जैसे ही वह लौटकर वापस आए। बुजुर्ग जमीन पर पड़े हुए थे। उनकी नाक से पानी के साथ खून निकल रहा था। आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत की जानकारी पर पहुंचे बेटे ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.