scriptAfter the accident in Bulandshahr, passengers thrashed the roadways dr | बुलंदशहर में हादसे के बाद यात्रियों ने रोडवेज चालक को जमकर पीटा, बरेली के रेस्ट रूम में मौत | Patrika News

बुलंदशहर में हादसे के बाद यात्रियों ने रोडवेज चालक को जमकर पीटा, बरेली के रेस्ट रूम में मौत

locationबरेलीPublished: Jun 28, 2023 01:12:49 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बुलंदशहर में हादसे के बाद रोडवेज बस में सवार यात्रियों ने चालक व कंडक्टर को बुरी तरह पीट दिया। जिला अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बरेली के पुराने रोडवेज स्थित रेस्ट रूम में बुधवार सुबह चालक का शव बिस्तर पर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chalak.jpg
हाइवे किनारे चौकी के पास हुआ हादसा, पुलिस ने बचाया

फतेहगंज पश्चिमी ने मनकरी निवासी सर्वेश रोडवेज विभाग में संविदा पर चालक थे। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद गांव के प्रधान पति दिनेश दिवाकर ने बताया कि मंगलवार सुबह सर्वेश और कंडक्टर नरेंद्र बस लेकर बुलंदशहर गए थे। नरेंद्र ने बताया कि हाइवे किनारे एक चौकी के पास बस डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों ने चालक और कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी। गुस्से में यात्रियों ने उनके मोबाइल तक तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने उन्हें बचाया। चालक को वहां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दिन में तीन बजे उसकी छुट्टी कर दी गई और वह वापस कंडक्टर के साथ बरेली आ गया। यहां वह रोडवेज स्थित रेस्ट रूम में आराम कर रहा था कि रोडवेज कर्मचारी ने बुधवार सुबह प्रधान पति के पास फोन कर सर्वेश की मौत की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा सर्वेश सिर्फ अंगोछा लपेटे हुए था। शरीर पर और कोई कपड़ा नहीं था। हाथ में निडिल लगी हुई थी। शरीर पर चोट के निशान थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.