Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलबे के बाद अब पीली ईंटों से हो रहा नाली का निर्माण, शिकायत पर झांकने तक नहीं गये निगम इंजीनियर

पहले मलबे से सड़क का निर्माण हो रहा था, अब वहीं पीला ईंटों से नाली का निर्माण किया जा रहा है। किला में फूटा दरवाजा के रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में की, लेकिन ठेकेदारों और निगम इंजीनियरों की मिलीभगत का आलम ये है कि अभी तक वहां कोई झरकने तक नहीं गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। पहले मलबे से सड़क का निर्माण हो रहा था, अब वहीं पीला ईंटों से नाली का निर्माण किया जा रहा है। किला में फूटा दरवाजा के रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में की, लेकिन ठेकेदारों और निगम इंजीनियरों की मिलीभगत का आलम ये है कि अभी तक वहां कोई झरकने तक नहीं गया। खुलेआम नाली में दोयम पीला ईंट लगाई जा रही है।

नगर आयुक्त के एक्शन के बाद भी नहीं सुधरे ठेकेदार और इंजीनियर

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के कड़े एक्शन के बाद गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया गया। नगर निगम के इंजीनियरों को नोटिस जारी किये गये। इसके बाद भी नगर निगम के इंजीनियर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। फूटा दरवाजा में नाली निर्माण के दौरान पीली ईंट लगाई जा रहीं हैं। शनिवार को निर्माण कार्य को लेकर लोगों ने विरोध किया। इंजीनियरों तक को इसके बारे में बताया लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पहले टूटी सड़क, नाली को लेकर लोग परेशान थे। अब नाली निर्माण शुरू हुआ तो मानक ताक पर रख दिए गए। फूटा दरवाजा में नारायण मार्ग से शमशुद्दीन वाली गली के सामने से बन रही नाली में घटिया ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है।

नगर निगम के इंजीनियर बेखबर

नगर निगम के निर्माण विभाग में कोई सुधार नहीं है। इंजीनियर मौके पर नहीं जा रहे और लोग खुद ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परख शिकायत कर रही है। फूटा दरवाजा में भी कुछ लोगों ने नाली में लग रही ईंट से ईंट को टकराकर देखा तो वे टूट गई। नाली के निर्माण में नियमानुसार अव्वल ईंट का प्रयोग होना चाहिए। आरोप है कि ईंट ही नहीं अन्य निर्माण समाग्री भी मानक के अनुरुप नहीं लगाई जा रही है। ऐसे में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है तो सड़क और नाली कैसे लंबे समय तक टिकेगी।