scriptसड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद हुआ पथराव | After the youth was killed in a road accident was stoned | Patrika News

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद हुआ पथराव

locationबरेलीPublished: May 11, 2019 02:37:06 pm

Submitted by:

jitendra verma

पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

road accident

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद हुआ पथराव, अफसरों ने सम्भाला मोर्चा

बरेली। भमोरा इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो है। युवक की मौत के बाद लोगों ने बरेली-बदायूं रोड पर जाम लगा कर बवाल शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने पथराव भी किया जिससे बसों के शीशे टूट गए। बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बदायूं के हनुमान नगर का रहने वाला नितिन देवचरा और बल्लिया से फूल खरीद कर बदायूं में बेचता था। शनिवार को भी वो फूल खरीदकर वापस जा रहा था। सिरोही गाँव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे नितिन ट्रक के पहिए के नीचे फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
नितिन की मौत के बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया लेकिन काफी समय तक पुलिस नहीं आई जिससे लोग आक्रोशित हो गए और लोगों ने जाम लगाकर पथराव कर दिया जिससे तीन बसों के शीशे टूट गए। बवाल की सूचना पर एसडीएम और सीओ आंवला मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करा कर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो