एयरफोर्स के जवान ने खुद को गोली से उड़ाया, जानिए क्यो उठाया इतना बड़ा कदम
बरेलीPublished: Aug 27, 2023 04:27:40 pm
बरेली। एयरफोर्स के जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना से एयरफोर्स में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच पड़ताल में पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बागेश्वर के रहने वाले थे जगदीश राम इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड के बागेश्वर के ग्राम खकोड़ा के रहने वाले जगदीश राम पुत्र लक्ष्मण एयरफोर्स के जवान थे। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि जगदीश राम पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। इसी को लेकर उन्होंने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।