हरिद्वार में पढ़ाई कर रहा था छात्र शाहजहांपुर के मदनापुर के निवासी अजीत मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन महीनों से बरेली के संजय नगर, गोपाल नगर में रह रहे हैं और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। उनका बेटा आदित्य मिश्रा, जो हरिद्वार के भगवत धाम आश्रम में रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है, स्कूल की छुट्टियों के चलते घर आया हुआ था।
कूड़ा डालने निकला, फिर नहीं लौटा 11 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे आदित्य साइकिल से कूड़ा डालने के लिए निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने सोचा कि वह दोस्तों के साथ होगा, लेकिन जब वह काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद अजीत ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और छात्र की तलाश जारी है, लेकिन फिलहाल उसका कोई पता नहीं चला है।