scriptUrs E Razavi: उर्स ए रज़वी में डीजे न लाने की अपील | Appeal not to bring DJ in Urs e Razvi | Patrika News

Urs E Razavi: उर्स ए रज़वी में डीजे न लाने की अपील

locationबरेलीPublished: Oct 14, 2019 06:43:38 pm

Submitted by:

jitendra verma

मथुरापुर में उर्स दरगाह ताजुशारिया के सज्जदानशीन मुफ्ती असजद रज़ा खाँ की सरपरस्ती मे मनाया जाएगा।

Urs E Razavi: उर्स ए रज़वी में डीजे न लाने की अपील

Urs E Razavi: उर्स ए रज़वी में डीजे न लाने की अपील

बरेली। आला हजरत का 101वां उर्स ए रज़वी 23 से 25 अक्टूबर तक बरेली में मनाया जाएगा। उर्स में शामिल होने के लिए देश विदेश के लाखों जायरीन बरेली आएँगे। उर्स को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। मथुरापुर में उर्स दरगाह ताजुशारिया के सज्जदानशीन मुफ्ती असजद रज़ा खाँ की सरपरस्ती मे मनाया जाएगा। जमात-रज़ा-ए-मुस्तफा की ओर से मथुरापुर मे बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि इस बार उर्स ए रज़वी में आने वाले जुलूसों के आयोजकों से जुलूस के साथ डीजे लेकर न आने की अपील की गई है। उनका कहना है कि डीजे की तेज आवाज और धमक से बूढ़े और बच्चे सहम जाते हैं। इसके साथ ही म्यूजिक वाली नाते भी न बजाने की अपील की गई है।
पॉलीथीन का भी नहीं होगा प्रयोग
इसके साथ ही उर्स ए रज़वी पर पालीथीन का भी प्रयोग न करने की अपील की गई है। उर्स प्रभारी ने बताया कि उर्स के दौरान जायरीनों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई है। इस बारे में लंगर कमेटी और दुकानदारों को भी बता दिया गया है कि वो जायरीनों को पॉलीथीन में समान न दें।
बैठक का हुआ आयोजन
जमात के मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया कि सोमवार को जामिया तुर रज़ा मथुरापुर मे जमात के वलिंटयर, उर्स कोर कमेटी, लंगर कमेटी की बैठक उर्स प्रभारी सलमान मिया की सरपरस्ती मे हुई। उर्स कोर कमेटी के शमीम खाँ सुल्तानी और डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा उर्स के मौके पर जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है वो उसे बखूबी निभाए। जायरीनों के लिए 23 से 25 अक्टूबर तक दरगाह आला हज़रत/दरगाह ताजुशारिया और जामिया तुर रज़ा मे जायरीनो के लिये लंगर और ठहरने की व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो