scriptArrest over dance on DJ, rapid firing from pistol, captured in CCTV | डीजे पर डांस को लेकर ठायं-ठायं, तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद | Patrika News

डीजे पर डांस को लेकर ठायं-ठायं, तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद

locationबरेलीPublished: Oct 18, 2023 02:05:25 pm

Submitted by:

Avanish Pandey


बरेली। बारादरी में शादी में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। उस समय तो हमलावर धमकाते हुए चले गए लेकिन अगले ही दिन मौका पाकर युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई। पुलिस ने चार नामजद समेत आठ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

bhavan.jpeg
हमलावरों ने दी थी देख लेने की धमकी

बारादरी के एजाजनगर गौटिया निवासी साजिद हुसैन ने बताया कि वह पड़ोसी फैजान की शादी में शामिल होने एक पैलेस गया था। डांस करने को लेकर मोहल्ले के अरबाज, रिजवान, अरशु और अयान से झगड़ा हो गया। चारों ने देख लेने की धमकी दे डाली। अगले दिन साजिद हुसैन पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक होटल से 11:45 बजे खाना खाकर निकला तो चारों आरोपियों ने अपने आठ अज्ञात साथियों के साथ घेर लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.