scriptभाजपा विधायकों, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद समेत कई नेताओं के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट | Arrest warrant issued against BJP MLAs, former ministers and former MP | Patrika News

भाजपा विधायकों, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद समेत कई नेताओं के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

locationबरेलीPublished: Oct 23, 2019 12:09:35 pm

Submitted by:

jitendra verma

विधायक धर्मपाल सिंह, केसर सिंह, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन, सपा सरकार में मंत्री भगवतशरण गंगवार, पूर्व विधायक इस्लाम साबिर, फहीम साबिर, छोटेलाल गंगवार समेत कई नेताओं के वारंट जारी हुए हैं।

भाजपा विधायकों, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद समेत कई नेताओं के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

भाजपा विधायकों, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद समेत कई नेताओं के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बरेली। जिले के जनप्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई फिर से शुरू हो गई है। अदालत ने गैर हाजिर चल रहे नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। एसएसपी को आदेश दिए गए हैं कि माननीयों को वारंट तामील करा कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए। सभी मामले की अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मपाल सिंह, केसर सिंह, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन, सपा सरकार में मंत्री भगवतशरण गंगवार, पूर्व विधायक इस्लाम साबिर, फहीम साबिर, छोटेलाल गंगवार समेत कई नेताओं के वारंट जारी हुए हैं।
बरेली ट्रांसफर हुए केस
नेताओं पर दर्ज मामलों की सुनवाई विशेष जज एमपी-एमएलए, इलाहाबाद की अदलात में चल रही थी। सभी माननीय फरार चल रहे थे। 22 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी केस बरेली की अदालत में ट्रांसफर कर दिए गए। माननीयों पर दर्ज इन मुकदमों की सुनवाई अब न्यायाधीश शकील अहमद खान की अदालत में शुरू हुई है। अदालत ने इन सभी नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।
नेताओं पर ये मामले दर्ज
पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन पर 2006 में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान मुकदमा दर्ज किया गया था। बारादरी थाना क्षेत्र में उनका रिवालर गिर गया था। इस मामले में डीएम ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया था। भाजपा विधायक और पूर्व सिंचाई मंत्री धर्मपाल पर दो जून 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंकने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। मेरठ निवासी अनिल शर्मा ने 24 नवंबर 1989 को पूर्व विधायक इस्लाम साबिर, फहीम साबिर और राधेश्याम पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि इस्लाम साबिर ने रिक्शे से आ रहे एमपी सिंह को गोली मार दी। पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार पर मिलक के रहने वाले रामबहादुर ने वर्ष 1999 में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। नवाबगंज के भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार पर 15 जनवरी 2017 को आचार सहित के उललंघन का मामला दर्ज हुआ था। पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार पर 10 जनवरी 2008 को धारा 144 को तोड़ कर प्रदर्शन करने के आरोप में कार्रवाई की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो