scriptArrest warrants issued for many including Sunil Masih, William Dilawar | मिशन की करोड़ों की प्रॉपर्टी अवैध तरीके से बेचने के आरोपी सुनील मसीह, विलियम दिलावर समेत कई के गिरफ्तारी वारंट जारी | Patrika News

मिशन की करोड़ों की प्रॉपर्टी अवैध तरीके से बेचने के आरोपी सुनील मसीह, विलियम दिलावर समेत कई के गिरफ्तारी वारंट जारी

locationबरेलीPublished: Sep 10, 2023 09:00:27 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। सिविल लाइंस में मिशन की करोड़ों की प्रॉपर्टी को अवैध तरीके से बेचने के मामले में सीजेएम कोर्ट ने सुनील के मसीह, विलियम दिलावर, बी आरके लाल, नवाबगंज निवासी आनंद सैमसन, ई प्रदीप सैमुअल के खिलाफ गैर जमानती वारंटी किया है। पुलिस को 11 सितंबर को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

property.jpg
2012 में दर्ज कराया गया था मुकदमा, चार्जशीट के बाद कोर्ट ने जारी किया वारंट

प्रेमनगर में बीडीए कॉलोनी के रहने वाले अरुण थॉमस ने 23 मई 2012 को कोतवाली में कैंट में बीआई बाजार के रहने वाले विलियम दिलावर, सिविल लाइंस के रहने वाले सुनील के मसीह, बी आरके लाल, पूर्व जनरल सेक्रेटरी इला प्रदीप सैमुअल, एसएस सिंह अध्यक्ष एनआईआरसी समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी कागजात तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। अरुण थॉमस का आरोप था कि सुनील के मसीह विलियम दिलावर, बी आरके लाल ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी कर प्रॉपर्टी को अपनी पत्नी बेटी और भाई के नाम रजिस्ट्री कर दी। जबकि उसका पैसा चर्च में नहीं जमा किया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोप सही पाते हुए सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मामला सीजेएम कोर्ट में है। सीजेएम ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में अब 11 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.